आक्रोश. मामला सरकारी जमीन के कब्जे का, पथराव व आगजनी
Advertisement
दो गुटों में हिंसक झड़प
आक्रोश. मामला सरकारी जमीन के कब्जे का, पथराव व आगजनी कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत तरगच्छा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षों के में खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों में लाठी व कुल्हाड़ी से हुई मारपीट के साथ-साथ पथराव व आगजनी भी की गयी. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र की […]
कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत तरगच्छा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षों के में खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों में लाठी व कुल्हाड़ी से हुई मारपीट के साथ-साथ पथराव व आगजनी भी की गयी. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका समेत 16 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
कटोरिया : दो गुटों में हिंसक झड़प में एक पक्ष से सेविका गायत्री देवी, पति संजय पंडित, विष्णु पंडित, लगनदेव पंडित, संजू देवी, रीता देवी, उत्तम पंडित, धनंजय पंडित व भुजंगी पंडित घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से गोपाल पंडित, लाखो पंडित, अरूण पंडित, दिलीप पंडित, चपरेश पंडित, सुरेश पंडित, गोविंद पंडित व अंतलाल पंडित घायल हैं.
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से तरगच्छा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 की सेविका गायत्री देवी ने बताया कि वह गुरूवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी, तभी वहां जुटे विपक्षी लोगों ने उसे घेर कर मारपीट करनी शुरू कर दी. बचाने दौड़े पति, ससुर, गर्भवती गोतनी सहित अन्य सदस्यों को बेरहमी से मारपीट की जाने लगी.
जान बचाने हेतु घर घुसने पर घर के रसोई में भी आग लगा दी गयी. घर पर जमकर पथराव किया गया. जख्मी विष्णु पंडित ने बताया कि उसके जिंदा जलाने की नियत से शरीर पर किरासन तेल डाल दिया गया था. जख्मी सेविका ने गांव के ही गोविंद पंडित, चपरेश पंडित, पप्पू पंडित, फूलदेव पंडित, कुलदीप पंडित, रेणु देवी, जगदेव पंडित, सिंधु देवी, गीता देवी, गोपाल पंडित, शंभु पंडित, अंतलाल पंडित, सचिन पंडित, पारो पंडित,
शंकर पंडित, लाखो पंडित, दिलीप पंडित, अरूण पंडित व सुरेश पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इधर विपक्षी चपरेश यादव ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन पर सेविका सहित उसके परिजनों ने झोपड़ी बना दिया था. जब हमलोगों ने बगल में झोपड़ी बनाना शुरू किया, तो उक्त लोगों ने पहले मिर्च की गुंडी से हमला किया. फिर लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट करना शुरू कर दिया. दो झोपड़ी भी जलाने का आरोप लगाया गया है.
जख्मी चपरेश यादव ने सेविका गायत्री देवी के अलावा संजय पंडित, भुजंगी पंडित, धनंजय पंडित, लगनदेव पंडित, उत्तम पंडित, विष्णु पंडित, रोहित पंडित, पावो देवी, रीता देवी, राधा देवी, संजू देवी, झबरी देवी व प्रमिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement