21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में वज्रपात से तीन की मौत

आसमान से गिरी मौत. बौंसी व धोरैया में बारिश के दौरान हुआ हादसा सोमवार देर शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से बौंसी के बगीचा हटिया में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं मंगलवार तड़के हुई बारिश में धोरैया में एक वृद्ध की मौत हो गयी. बौंसी/धोरैया : बंधुआकुराबा ओपी अंतर्गत बगीचा हटिया में […]

आसमान से गिरी मौत. बौंसी व धोरैया में बारिश के दौरान हुआ हादसा

सोमवार देर शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से बौंसी के बगीचा हटिया में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं मंगलवार तड़के हुई बारिश में धोरैया में एक वृद्ध की मौत हो गयी.
बौंसी/धोरैया : बंधुआकुराबा ओपी अंतर्गत बगीचा हटिया में वज्रपात में सोमवार की देर शाम दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों ही व्यक्ति हाट में खरीदारी करने आये थे और इसी बीच बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक वृक्ष के नीचे चले गये. इसी बीच तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और पेड़ के नीचे खड़े दोनों व्यक्ति इसकी चपेट में आ गये. उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
मृतकों की शिनाख्त कटायलेटा के लक्ष्मी तांती एवं बगीचा गांव निवासी घनश्याम राय के रूप में हुई. रात होने की वजह से मंगलवार की सुबह बंधुआकुराबा ओपीध्यक्ष ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को बगीचा गांव में हाट लगा था. इसमें दोनों खरीदारी करने आये थे. घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बौंसी प्रखंड में वज्रपात की कई घटनाएं इससे पूर्व में भी हो चुकी हैं. खासकर पठारी इलाके में वज्रपात की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.
धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की अहले सुबह हो रही झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से ताहिरपुर गौरा पंचायत के नानन पैर निवासी साठ वर्षीय कमलेश्वरी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक पैर गांव के बगल बहिायार में भैंस चरा रहा था तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गया. शरीर के पूरे भाग में आग लग जाने से झुलस कर उसकी मौत हो गयी़ मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें