बांका : परिवहन विभाग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में बांका-भागलपुर सहित अन्य जिलों में जुगाड़ गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके यहां की सड़कों पर खुलेआम जुगाड़ गाड़ी दौड़ रही है. ज्ञात हो कि जुगाड़ गाड़ी में लगे डीजल इंजन से निकलने वाली धुंआ वातावरण को प्रदूषित करती है, साथ ही जुगाड़ गाड़ी परिवहन विभाग को रोड टैक्स भी नहीं भरते हैं. इससे राज्य सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.
इस सब बातों को देखते हुए हाल के दिनों में परिवहन विभाग के पहल पर ये फैसला आया है. खबर ये भी है कि प्रशासन जल्द ही इन जुगाड़ गाड़ियों पर यहां रोक लगाने जा रही है. लेकिन सवाल यहां ये भी बनता कि क्या सरकार जुगाड़ गाड़ी चालकों को वैकल्पिक तौर पर अन्य रोजगार के लिए क्या कर रही है. जल्द ही अभियान चला कर किया जायेगा जब्त