पानी टंकी के निर्माण में घटिया कार्य करने का आरोप
Advertisement
प्रत्येक सप्ताह एक-एक गांव को चिह्नित कर सफाई अभियान चलाया जायेगा
पानी टंकी के निर्माण में घटिया कार्य करने का आरोप कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव में पीएचइडी विभाग द्वारा कराये जा रहे पानी टंकी एवं जलापूर्ति निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घटिया कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है़. ग्रामीणों का कहना है कि […]
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव में पीएचइडी विभाग द्वारा कराये जा रहे पानी टंकी एवं जलापूर्ति निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घटिया कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है़.
ग्रामीणों का कहना है कि जनहित फाउंडेशन के संवेदक तमाजीत दत्ता द्वारा पीएचइडी विभाग के द्वारा स्वीकृत जलापूर्ति हेतु टंकी एवं कमरे के निर्माण में लोकल ईंट, घटिया सीमेंट एवं आठ एमएम का छड़ लगाया जा रहा है़. ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर मुंशी द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है़.
ग्रामीणों द्वारा योजना का प्राक्कलन भी मांगने पर बहाना करते हुए नहीं दिखाया गया़ संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य कराया जा रहा है़. ग्रामीणों शीघ्र निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए जांच की मांग की है़. डीएम को आवेदन देकर मांग करने वालों में पूर्व मुखिया हेमलाल हेंब्रम, कैलाश प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, नवीन कुमार, विनोद कुमार, नंदलाल यादव, जागेश्वर हेंब्रम, सुरेंद्र हेंब्रम, नारायण टुडु, पिंटु कुमार, बहादुर मंडल, गणेश वर्णवाल, केदार वर्णवाल, पंकज कुमार सहित लगभग दो दर्जन ग्रामीण शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement