कटोरिया : इंटर सांइस की परीक्षा में जिला टॉपर रहे निशांत कुमार ने सफलता का परचम लहरा कर सूइया बाजार का मान बढ़ाया है. मात्र एक नंबर की खातिर निशांत बिहार राज्य के टॉप-टेन की सूची में शामिल नहीं हो पाया. सूइया बाजार के किराना दुकानदार दयानंद वर्णवाल व चंदा देवी के पुत्र निशांत कुमार ने एचपीबीप कॉलेज जिलेबिया मोड़ से आइएससी का फार्म भरा था. सूइया बाजार के होनहार लाल निशांत कुमार ने सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. निशांत का लक्ष्य सिविल सर्विसेस की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर जिले का नाम रौशन करने का है.
जिला टॉपर निशांत ने बढ़ाया सूइया बाजार का मान
कटोरिया : इंटर सांइस की परीक्षा में जिला टॉपर रहे निशांत कुमार ने सफलता का परचम लहरा कर सूइया बाजार का मान बढ़ाया है. मात्र एक नंबर की खातिर निशांत बिहार राज्य के टॉप-टेन की सूची में शामिल नहीं हो पाया. सूइया बाजार के किराना दुकानदार दयानंद वर्णवाल व चंदा देवी के पुत्र निशांत कुमार […]
निशांत की सफलता से उसके मां-पिता के अलावा चाचा सह बैंक पदाधिकारी नित्यानंद वर्णवाल, छोटा भाई शशांक कुमार आदि खुश हैं. सूइया बाजार निवासी लक्ष्मीकांत वर्णवाल, अवध वर्णवाल, आनंदी वर्णवाल, विजय वर्णवाल, मुकेश भारती, विकास भगत, डबलू वर्णवाल, रवींद्र वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, शाहिद इकबाल, प्रकाश चंद्र सिंह आदि ने निशांत कुमार को बधाई दी है. ज्ञात हो वर्ष 2014 की मैट्रिक परीक्षा में भी निशांत कुमार सूइया हाई स्कूल का स्कूल टॉपर रहा था. उसने 417 अंक प्राप्त किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement