संवेदक के मुंशी व कर्मियों ने शव को भेज दिया घर
Advertisement
मजदूर की करंट से मौत
संवेदक के मुंशी व कर्मियों ने शव को भेज दिया घर कटोरिया : सिल्क सिटी भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा स्थान के पास शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कांप्लेक्स निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत करंट लगने से हो गयी. कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर छड़ को नीचे से […]
कटोरिया : सिल्क सिटी भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा स्थान के पास शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कांप्लेक्स निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत करंट लगने से हो गयी. कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर छड़ को नीचे से उपर ले जाने के दौरान छड़ का उपरी हिस्सा हाईटेंशन तार के संपर्क में आया.
जिससे एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो अन्य मामूली रूप से जख्मी हुए. मृत मजदूर की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव के हरिजन टोला निवासी शुकर दास (45वर्ष) पिता स्व मखरू दास के रूप में हुई है. मायागंज में चिकित्सकों द्वारा मजदूर को मृत घोषित करने के साथ ही अनुपमा डेवलेपर कंपनी के कर्मियों ने एंबुलेंस रिजर्व करके गांव के साथी मजदूर के साथ शव को रिखियाराजदह गांव भेज दिया.
गांव शव पहुंचने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रीता देवी, पुत्र मनोज दास, सनोज दास, पुत्री संगीता देवी, पतोहू रवीना देवी, बहन बसिया देवी, बिलखी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. राजद के युवा नेता मुकेश यादव एवं इंटक नेता श्याम यादव भी हरिजन टोला पहुंचे और पीडि़त परिजनों को सांत्वना दिया. दुर्घटना के संबंध में मृतक के चचेरा भाई सुरेश दास एवं ननकू दास ने बताया कि वे सभी तिलकामांझी दुर्गा स्थान के पास एक कांप्लेक्स निर्माण कार्य में लगे थे. सुबह चौथी मंजिल पर छड़ चढ़ाने के दौरान ग्यारह हजार वोल्ट के तार में छड़ सट जाने से यह हादसा हुआ.
इसके बाद आनन-फानन में उसे गोद में ही लेकर पहले बगल के प्राइवेट क्लिनिक में ले गये. साथ में साईट के मुंशी व अन्य कर्मी भी थे. वहां से मायागंज ले जाने की सलाह दी. मायागंज में चिकित्सकों ने शुकर दास को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने निर्माण एजेंसी अनुपमा डेवलेपर से उचित मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है. इधर एजेंसी के संवेदक रवि कुमार ने बताया कि इंसानियत के नाते हर संभव मृत मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement