बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, जीजा गंभीर फोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 66 विलाप करते मृतक के परिजनप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियाकटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत गड़ुआ जंगल के समीप हुई बाइक दुर्घटना में वार्ड सदस्य के जख्मी पुत्र की मौत हो गयी़ हादसे में युवक के बहनोई गुड्डु यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ युवक की पहचान पंकज कुमार यादव (20) पिता राजकुमार यादव ग्राम बरगुनिया (धनुवसार) के रूप में हुई है़ गुड्डु यादव ग्राम सुरंगी का इलाज पटना में चल रहा है़ जानकारी के अनुसार पंकज अपने बहनोई के साथ बाइक द्वारा छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने बहन के गांव सुरंगी जा रहा था़ गड़ुआ जंगल के निकट बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ दोनों घायलों को परिजनों द्वारा सूइया स्थित प्राइवेट क्लिनिक लेे जाया गया़, जहां पंकज कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया गया़ इसके बाद जख्मी गुड्डु यादव को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर लेे जाया गया़ वहां से भी चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में उसे पटना रेफर कर दिया़ घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है़ इधर पंकज का अंतिम संस्कार कर दिया गया़ मुखाग्नि बड़े भाई संतोष कुमार ने दी़ युवक के पिता राजकुमार यादव, मां सुमंती देवी, भाई संतोष आदि का रो-रोकर बुरा हाल है़ ग्रामीण महादेव यादव, भीमलाल यादव, सुनील यादव, प्रमोद यादव आदि ने पीडि़त परिजनों को घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया़
BREAKING NEWS
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, जीजा गंभीर
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, जीजा गंभीर फोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 66 विलाप करते मृतक के परिजनप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियाकटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत गड़ुआ जंगल के समीप हुई बाइक दुर्घटना में वार्ड सदस्य के जख्मी पुत्र की मौत हो गयी़ हादसे में युवक के बहनोई गुड्डु यादव की स्थिति गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement