शॉर्ट लगने से बैंक का काउंटर जला फोटो 19 बांका 15 : बैंक में लगी आग बौंसी. गुरुवार को जब श्याम बाजार ग्रामीण बैंक का गेट कर्मियों ने खोला तो जला हुआ काउंटर देखकर सन्न रह गये. दो दिन पूर्व शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे कंप्यूटर का पुराना मॉनीटर एवं काउंटर जल गया. इसके अलावा बैंक में रखी पुरानी फाील एवं अन्य कागजात भी जल गये. प्रबंधक दुर्गा दत्त झा ने बताया कि सोमवार को छठ पूजा को लेकर बैंक बंद था. बैंक के काउंटर के बगल में इलेक्ट्रिक के स्विच बोर्ड भी जला हुआ था, जिससे संभावना जतायी गयी. इसकी सूचना जोनल अधिकारी को दे दी गयी. हालांकि बैंक में अन्य दिनों की तरह ही कामकाज हुआ. ——————लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव 22 को फोटो 19 बांका 16: लक्ष्मी नारायण मंदिर की तसवीरबौंसी. मंदार स्थित पापहरणी सरोवर में बना भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. देवोत्थान एकादशी के दिन होने वाले इस आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है. इसी दिन मंदार की महाआरती का भव्य आयोजन होता है. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदार की महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पापहरणी सरोवर एवं इसके आस पास के जगहों से साफ सफाई की जाएगी इसमें सभी लोग भाग ले सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पंडित भवेश चंद्र झा ने बताया कि इसी दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में अपने शयन से उठे थे और सभी शुभ काम इस दिन से प्रारंभ हो जाते हैंं.
BREAKING NEWS
शॉर्ट लगने से बैंक का काउंटर जला
शॉर्ट लगने से बैंक का काउंटर जला फोटो 19 बांका 15 : बैंक में लगी आग बौंसी. गुरुवार को जब श्याम बाजार ग्रामीण बैंक का गेट कर्मियों ने खोला तो जला हुआ काउंटर देखकर सन्न रह गये. दो दिन पूर्व शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे कंप्यूटर का पुराना मॉनीटर एवं काउंटर जल गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement