23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज

पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी तेजप्रशासनिक तैयारी पूरी – 24 नवंबर को होना है मतदानधोरैया. आगामी 24 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूूरी कर ली गयी है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सहयोग समिति गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पांच पैक्स समिति के निर्वाचन हेतु कुल दस मतदान केन्द्र […]

पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी तेजप्रशासनिक तैयारी पूरी – 24 नवंबर को होना है मतदानधोरैया. आगामी 24 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूूरी कर ली गयी है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सहयोग समिति गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पांच पैक्स समिति के निर्वाचन हेतु कुल दस मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. प्रखंड के ताहिरपुर गौरा पंचायत भवन में दो, बटसार में दो, अहिरो में दो, भेलाय जगतपुर में तीन तथा प्राथमिक विद्यालय बसबिटटा में एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. बताते चलें कि ताहिरपुर गौरा में पैक्स अध्यक्ष पद के लिये मो कलीम, चमकलाल मंडल, निर्मल कुमार यादव, नसीम अख्तर, रामजीवन सिंह तथा सुनैना सिंह, बटसार पैक्स से अध्यक्ष पद हेतु जयराम कुशवाहा, नागेश्वर कुमार, विकास मंडल, गचिया बसबिटटा पैक्स से अनिरुद्घ प्रसाद सिंह, प्रताप मंडल, मृत्युंजय सिंह, अहिरो पैक्स से अध्यक्ष के लिये अरुण मंडल, पवन मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, साकेत कुमार मंडल जबकि भेलाय जगतपुर पैक्स से सदस्य पद हेतु पिछडा वर्ग से पुनम देवी, लक्ष्मी देवी, अत्यंत पिछडा वर्ग से नागेन्द्र चौहान, निशाफी चौहान, रामलाल चौहान और विपीन सिंह चुनावी मैदान में हैं. 25 नवंबर को मतगणना हेतु प्रखंड परिसर में व्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र बनाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें