35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतलेटवा-चिंहुटजोर मार्ग जर्जर, लोग परेशान

सतलेटवा-चिंहुटजोर मार्ग जर्जर, लोग परेशान फोटो19 बीएएन 64 जर्जर सड़कप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित सतलेटवा से चिंहुटजोर तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को महत्व नहीं दिये जाने एवं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा इस मार्ग […]

सतलेटवा-चिंहुटजोर मार्ग जर्जर, लोग परेशान फोटो19 बीएएन 64 जर्जर सड़कप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित सतलेटवा से चिंहुटजोर तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को महत्व नहीं दिये जाने एवं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड रहा है़ इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों में संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश है़ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र इस निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने एवं जर्जर सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण करने वाले संवेदक को पांच सालों तक सड़क की देखभाल एवं मरम्मति करनी है़ लेकिन निर्माण के बाद से ही उखड़ रहे इस सड़क को झांकने तक कोई संवेदक या विभाग के अधिकारी पहुंचे ही नहीं है़ ग्रामीण खुर्शीद अंसारी, इकरामुल अंसारी, शेखावत अंसारी, अकबर अंसारी, अताबुल, शमसुद्यीन, लियाकत, मुस्तफा, हारूण, रज्जाक आदि ने बताया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस समस्या के निदान हेतु कई बार गुहार लगायी गयी़ कार्यपालक अभियंता ने भी मेंटेनेंस की राशि उपलब्ध रहने की बात तो कही, लेकिन अब तक मरम्मति की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं हुई है़ समस्या से त्रस्त इलाके के ग्रामीणों ने कहा कि वे शीघ्र इस समस्या को सामूहिक रूप से डीएम के जनता दरबार में लेकर पहुंचेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें