23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभाषण नदी तट पर किया भगवान भास्कर को नमन

दरभाषण नदी तट पर किया भगवान भास्कर को नमनफोटो 18 बीएएन 70, 71 : अर्घ्य देते श्रद्धालुकटोरिया/बांका. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्योपासना लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं का तांता […]

दरभाषण नदी तट पर किया भगवान भास्कर को नमनफोटो 18 बीएएन 70, 71 : अर्घ्य देते श्रद्धालुकटोरिया/बांका. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्योपासना लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस क्रम में कटोरिया के दरभाषण नदी, बुढवा बांध, डोमसरनी घाट, गोड्डा के बुढ़वा बांध, बाधमारी जोर, सितानेय, सुईया के भुषना नदी, रेहा बांध, बंदरी के बडुआ नदी, नूनू बांध आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य के अर्घ्य दिया. इस दौरान स्थानीय युवकों ने कटोरिया बाजार से दरभाषण नदी तक साफ सफाई कर मुख्य मार्ग से छठ घाट तक परवेतनियों के लिये कारपेट बिछाकर आर्कषक ठंग से सजाया गया था. इधर सुरक्षा का पुक्ता व्यवस्था था. सुरक्षा का कमान अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने संभाला थ. इस मौके पर रविन्दर उर्फ टिंकू वर्णवालय, प्रदीप गुप्ता,विक्रम प्रताप सिंह, संतोष केशरी, शोरभ सिंह, रवि केशरी,राजाराम भगत, पंकज चौधरी, पंकज गुप्ता, निर्भय पाण्डेय, शोरू वर्णवाल,सोनू केशरी, अनिल वर्णवाल, कुन्दन वर्णावाल, बाधमारी छठ घट पर बिरेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, राम विलाश सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुवाष सिंह, विपीन विहारी सिंह, बासुदेव सिंह, बमबम सिंह, गजेन्दर सिंह, निरज सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें