10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में महापर्व छठ बड़ी सौहार्द वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कई गांव के लोग तालाब, नहर, बांध, नदी में अपने व्यवस्था से साफ-सफाई कर मंगलवार की संध्या एवं बुधवार की सुबह सूर्य देव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अर्घ्य दिया गया. क्षेत्र के गादीराता, पुरानीराता […]

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में महापर्व छठ बड़ी सौहार्द वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कई गांव के लोग तालाब, नहर, बांध, नदी में अपने व्यवस्था से साफ-सफाई कर मंगलवार की संध्या एवं बुधवार की सुबह सूर्य देव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अर्घ्य दिया गया.

क्षेत्र के गादीराता, पुरानीराता के श्रद्धालु नहर पर अर्घ्य देने पहुंचे, वहीं भितिया पंचायत के लोग लोहागढ़ नदी में अपने – अपने सूप, डाला पर अर्घ्य देकर आस -पास में भी अर्घ्य दिये. रमसरिया, तेतरिया, घियाही, कदवारा, दसुआ, मधुवन, खेसर बाजार, खेसर बाबुटोला, खासा धौला, विश्वकर्मा टोला, धनुआ, खगड़ा, डुमरिया के श्रद्धालु लोहागढ़ नदी के घाट पर अर्घ्य दिये. लोहागढ़ नदी में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जहां एक भव्य मेला सा नाजारा लग रहा था.

महिलाओं द्वारा छठ मइया की गीत से पूरा वातावरण को मंत्र मुग्ध कर रही थी. वहीं खेसर मुख्य बाजार बजरंग बली चौक पर इस बार सूर्य देव की प्रतिमा युवा क्लब खेसर द्वारा स्थापित किया गया था. वहीं इस पंचायत के विश्वकर्मा समाज के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा टोला में सूर्य देव की प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना की गयी.

विश्वकर्मा समाज के युवा दीपक शर्मा, राजेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मनीषा शर्मा, शारदा शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, मनीष शर्मा, हीरा लाल शर्मा सहित अन्य ने बड़ी धूमधाम से सूर्य देव की पूजा अर्चना की. वहीं खेसर में लड्डू भगत, मनीष भगत, राजेश शर्मा, विपिन शर्मा, गणेश शर्मा, शंभु शर्मा, अतुश शर्मा द्वारा बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें