चकोर का निधन अपूरणीय क्षति : जनप्रिय फोटो 16 बांका 10 : श्रद्धांजलि सभा में मौजूद समिति के लोग प्रतिनिधि, अमरपुर अंग प्रदेश के चर्चित साहित्य कार नरेश पाण्डेय चकोर के निधन से अंगिका साहित्य को अपूर्णीय क्षति हुई है. अंगिका साहित्य और पत्रिका प्रकाशन के क्षेत्र में स्व चकोर ने जितना जीवन व्यतीत किया. उसे पूरा करना अन्य किसी दूसरे साहित्यकार के लिए संभव प्रतीत नहीं होता है. उक्त बातें सोमवार को अमरपुर के लिची बगान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित केंद्रीय उपाध्यक्ष नरेश जनप्रिय ने कही. इस कार्यक्रम का आयोजन अंगिका के जिला अध्यक्ष रामदेव भगत के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद राय, गीतकार प्रमानंद प्रेमी, जिला सचिव विकास सिंह गुलटी, शिक्षक उज्जवल कुमार ने भी अपनी बातों को रख कर स्व चकोर के कार्यों पर प्रकाश डाला. —————————छठ घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था फोटो 16 बांका 11 : छठ पूजा हेतु नारियल खरीदते लोग प्रतिनिधि, अमरपुरआस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था का इंतजाम किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुजा के दौरान श्रद्धालुओं व वत्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर महिला पुलिस के अलावे लाठी बल को भी लगाया गया है. साथ ही क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर अलग अलग टीम बनाकर पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती में लगे रहेंगे. इसके अलावे भी प्रशासनिक अधिकारी के साथ हम स्वयं गश्ती में रहेंगे. भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह तीन बजे से ही सभी भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दी जायेगी. जिससे सड़क मार्ग पर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के साथ वर्त्तीयों को भी कोई परेशानी नहीं हो सके. इसके लिए हर जगहों पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर पूर्ण रूपेण रोक लगाने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष ने पूजा को देखते हुए बाजार में सड़कों पर लगने वाली गाडि़यों के चालक व उस जगह पर रह रहे लोगों को कहा कि सभी वाहनों को सड़क के नीचे लगायें, और इसे शक्ति से पालन करें नहीं तो इस दिशा में दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश को तत्काल पालन करने की बात कही गयी है.
BREAKING NEWS
चकोर का निधन अपूरणीय क्षति : जनप्रिय
चकोर का निधन अपूरणीय क्षति : जनप्रिय फोटो 16 बांका 10 : श्रद्धांजलि सभा में मौजूद समिति के लोग प्रतिनिधि, अमरपुर अंग प्रदेश के चर्चित साहित्य कार नरेश पाण्डेय चकोर के निधन से अंगिका साहित्य को अपूर्णीय क्षति हुई है. अंगिका साहित्य और पत्रिका प्रकाशन के क्षेत्र में स्व चकोर ने जितना जीवन व्यतीत किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement