आधुनिक तकनीक से खेती कर बढ़ाये पैदावार फोटो 15 बांका 14,15 : रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीसी प्रदीप कुमार एवं उपस्थित किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बांका जिले में धान की पैदावार हो, गेहूं की, दलहन की या तेलहन की हमारे जिले के किसान इसमें पूरी तरह से निपुण हैं. मैं जब भी जिला मुख्यालय से किसी भी प्रखंड को जाता हूं, तो खेतों में लहलहाती फसल को देख कर मन मुग्ध हो जाता है. उक्त बातें रविवार को जिला स्तरीय रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डीडीसी प्रदीप कुमार ने कही. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान सलाहकारों को प्रशिक्षित करने के लिए भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय से कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशांत, कृषि वैज्ञानिक पौधा संरक्षण डॉ अरसद अनवर ने तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए क्रम सह रवि फसलों पर आधारित शष्य क्रियाएं गेहूं के पैदावार में बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत जानकारी किसान सलाहकारों को दी. वहीं दलहन तेलहन एवं मक्का फसलों के पैदावार के लिए भी इन्हें अत्याधुनिक टिप्स दिये गये. प्रशिक्षण के दौरान कृषि सलाहकारों को वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया कि वो किसानों को श्रीविधि से खेती करने के बारिक गुर सिखायें. जो किसान श्रीविधि तकनीकी को अब तक नहीं अपना रहे है उन्हें इस ओर प्रेरित करें. उन्हें बतायें कि श्रीविधि से कम समय में ज्यादा पैदावार होता है. वहीं गेहूं की फसल के लिए जीरो टिलेज मशीन से खेती करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही मक्का की खेती के लिए अत्याधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करने की बात कही गयी. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी रवि कर्मशाला, शैलेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा, राम कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, बांका दिलीप कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा रामचंद्र यादव, आत्मा कार्यालय के सुजीत वत्स, प्रवेश कुमार सहित जिले के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आधुनिक तकनीक से खेती कर बढ़ाये पैदावार
आधुनिक तकनीक से खेती कर बढ़ाये पैदावार फोटो 15 बांका 14,15 : रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीसी प्रदीप कुमार एवं उपस्थित किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बांका जिले में धान की पैदावार हो, गेहूं की, दलहन की या तेलहन की हमारे जिले के किसान इसमें पूरी तरह से निपुण हैं. मैं जब भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement