14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों को चकाचक बनाने का तेज हुआ काम

कटोरिया : महापर्व छठ में अर्घ्यदान हेतु घाट तक पहुंचने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु छठ घाटों को चकाचक बनाने का काम तेज हो चुका है़ इस दिशा में कोई प्रशासनिक पहल नहीं होने की स्थिति में स्थानीय जन समाजसेवियों व युवाओं ने तैयारी की कमान अपने कंधे पर ले ली है़ […]

कटोरिया : महापर्व छठ में अर्घ्यदान हेतु घाट तक पहुंचने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु छठ घाटों को चकाचक बनाने का काम तेज हो चुका है़ इस दिशा में कोई प्रशासनिक पहल नहीं होने की स्थिति में स्थानीय जन समाजसेवियों व युवाओं ने तैयारी की कमान अपने कंधे पर ले ली है़

कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दरभाषण नदी घाट का जायजा लेने रविवार की सुबह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, समाजसेवी सह हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल, संतोष केशरी, अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत, सौरभ सिंह, पंकज गुप्ता, रवि केशरी, संजीत कुमार, नंदकिशोर दास, राजाराम भगत, पंकज चौधरी आदि पहुंचे़

मौके पर ही छठव्रतियों की सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने का निर्णय लिया गया़ साथ ही साथ जेसीबी एवं मजदूरों के सहयोग से नदी में अर्घ्यदान हेतु अड्डा बांध कर घाट तैयार करने, साफ-सफाई, अस्थायी स्नानागार बनाने, कंकडीला रास्ते को सुगम बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू कराया गया़

कटोरिया चौक से लेकर दरभाषण नदी घाट तक आकर्षक तोरण द्वार एवं जेनरेटर द्वारा रोशनी की पर्याप्त व्यस्था करने का काम भी शुरू करा दिया गया़ छठ घाट को सुविधाजनक बनाने में स्थानीय युवक भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

इसमें निर्मल पांडेय, सन्नी केशरी, अनिल वर्णवाल, कुंदन वर्णवाल, धर्मेंद्र केशरी, मुकेश माही, पीकू गुप्ता, मौलेश्वर केशरी, सुमित केशरी, डीके रमानी, शुभम कुमार, नीरज केशरी, सोनू गुप्ता आदि शामिल हैं. इधर कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित बडका बांध घाट को भी छठव्रतियों के लिए दुरुस्त व साफ-सुथरा बनाने का काम शुरू किया गया है़

इसमें गुड्डु साह, कारू साह सहित अन्य युवक अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा राधानगर के कलोथर घाट, सूइया ओपी क्षेत्र के रेहा बांध घाट, बडुआ नदी घाट, सिताने घाट, बंदरी घाट, सरकंडा घाट, अलकुसिया घाट आदि जगहों में भी स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ-सफाई का काम तेज गति से हो रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें