17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट की सफाई जोरों पर

छठ घाट की सफाई जोरों पर रजौन : छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कतरिया नदी, रजौन तालाब बनगांव, पुनसिया बाजार के समीप नहर सहित भुवासन पोखर, चांद सरोवर, खिडडी, नवादा, कदवा व कोल्हनी आदि कई स्थानों के तालाबों के घाट की सफाई का काम हो रहा है. बनगांव तालाब में पानी नहीं रहने […]

छठ घाट की सफाई जोरों पर रजौन : छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कतरिया नदी, रजौन तालाब बनगांव, पुनसिया बाजार के समीप नहर सहित भुवासन पोखर, चांद सरोवर, खिडडी, नवादा, कदवा व कोल्हनी आदि कई स्थानों के तालाबों के घाट की सफाई का काम हो रहा है. बनगांव तालाब में पानी नहीं रहने से स्थानीय लोगाें द्वारा पंप सेट के जरिये पानी भरा जा रहा है. अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद व थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्हाेंने बताया कि रविवार को गोताखोर को मंगाया गया है, जिससे नदियों की गहराई की सही जानकारी ली जा सके. रविवार को कद्दू भात को लेकर बाजारों में कद्दू के दाम आसमान छू रहे थे.सूप सहित फल की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है.घटना को दिया जा रहा राजनीतिक रंग रजौन : रजौन में महादंगल कार्यक्रम के दौरान हुई घटना को वेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. यह घटना महज एक हादसा है. पूजा समिति रजौन के सचिव ओंकार सिंह भारती ने राजनीतिक बयान देने वाले पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करने की बजाय राजनीतिक बयान देकर भाजपा सहित पूर्व सांसद ने अपनी ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया है. घटना को लेकर पूजा समिति को दुख है.नेहरू जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो 14 बांका 12, 13 : नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र – छात्रा रजौन : प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर शनिवार को शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी ने नवादा बाजार में नवादा शाखा की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. छात्राओं ने रिकार्डिंग डांस पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम के पूर्व पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि दी गयी. इस अवसर पर संस्था के सचिव सह निदेशक शिवपूजन सिंह ने पंडित नेहरू की जीवनी पर चर्चा की. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, संस्था के अध्यक्ष अलीवर्दी हलालखोंर के अलावे समीर कुमार श्याम सुन्दर चौधरी, शैलेश कुमार संतलाल मांझी, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे. संस्था द्वारा सभी बच्चों के बीच पुरस्कार आदि का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें