फुटबॉल टूर्नामेंट में जमनी की टीम बना चैंपियन प्रतिनिधि, चांदन बाल दिवस के मौके पर शनिवार को प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत सुखनिया गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसमें जमनी की टीम चैंपियन घोषित हुई़ एक दिवसीय टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया़ टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र बांका के जिला सलाहकार समिति के सदस्य अरविंद पांडेय ने किया़ फाइनल मैच जमनी बनाम पेलवा टीम खेला गया़ रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही़ पेनेल्टी शॉट में भी दोनों टीमों के बीच हार-जीत का निर्णय नहीं हो सका़ इसके बाद आयोजन समिति के निर्णय पर टॉस कराया गया़ जिसमें जमनी की टीम को विजेता व पेलवा की टीम को उप विजेता घोषित किया गया़ उद्घाटनकर्ता अरविंद पांडेय के हाथों ही वीनर टीम के कप्तान प्रमोद हांसदा व रनर टीम के कप्तान राजेश दास को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया़ मैच में रेफरी की भूमिका भोला राय ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में मनोज कोडा, पूर्व जिप सदस्य जागेश्वर दास, वन समिति के अध्यक्ष कालेश्वर कोडा, गिरधारी राय, अरुण दास, मनोज दास, रामेश्वर सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी़
BREAKING NEWS
फुटबॉल टूर्नामेंट में जमनी की टीम बना चैंपियन
फुटबॉल टूर्नामेंट में जमनी की टीम बना चैंपियन प्रतिनिधि, चांदन बाल दिवस के मौके पर शनिवार को प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत सुखनिया गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसमें जमनी की टीम चैंपियन घोषित हुई़ एक दिवसीय टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया़ टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र बांका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement