12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर खिला कर भैंस मारने का आरोप

जहर खिला कर भैंस मारने का आरोप जयपुर . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार को दुर्योधन यादव का एक भैंस की मौत हो गयी. साथ ही दो बैल व एक अन्य भैंस की स्थिति गंभीर है. भैंस मालिक ने गांव के ही बालो यादव, भूदेव यादव, रामविश यादव पर जहर खिलाने […]

जहर खिला कर भैंस मारने का आरोप जयपुर . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार को दुर्योधन यादव का एक भैंस की मौत हो गयी. साथ ही दो बैल व एक अन्य भैंस की स्थिति गंभीर है. भैंस मालिक ने गांव के ही बालो यादव, भूदेव यादव, रामविश यादव पर जहर खिलाने का अरोप लगाया है, ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भैंस की बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें दुर्योधन यादव घायल हो गये थे. दूसरे पक्ष के लोगों पर ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. वहीं भैंस मारने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. सूचना मिली है. दोनों में मारपीट की मामला पूर्व से ही चल रही थी. भैंस मामले की जांच की जायेगी. —-चाय दुकानदारों ने दिखाया जादू फोटो 14 बांका 4 : पॉलोथीन में चाय बनाते दुकानदार जयपुर . ओपी क्षेत्र के चिड़ियामोड़ के एक चाय दुकानदार चमरू यादव ने ग्राहकों को जादू दिखाया. जादू यह था कि पॉलोथीन में 10 कप चाय के लिए दूध देकर पॉलोथीन को चुल्हे पर चढ़ा दिया. लोगों के सामने यह चाय बना कर सभी को पिलाया गया. सभी लोग यह देख आश्चर्यचकित हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें