छठ व्रतियों का नहाय-खाय आज, खरना कल छठ पूजा की खरीदारी को लेकर बाजार रहा गुलजारफोटो है : फोटो संख्या 14 बीएएन 61 कटोरिया में कद्दू खरीदते लोग 62 बाजार में बिक रहा नारियल 63 हटिया में डलिया खरीदती महिलाप्रतिनिधि, कटोरिया लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार 15 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा़ छठ व्रती गंगा व क्षेत्रीय नदियों में स्नान करेंगी़ इसके बाद से ही घर-आंगन में पवित्रता का दौर भी शुरू हो जायेगी़ साफ-सफाई व पवित्रता के साथ अरबा चावल, कद्दू, चना दाल व सेंधा नमक से तैयार भोजन छठ व्रती ग्रहण करेंगी़ अगले दिन सोमवार को खरना होगा़ दूध, अरबा चावल व ईख के रस से तैयार प्रसाद को सूर्य देवता को भोग लगाने के बाद व्रती खुद भी ग्रहण करेंगी़ इसके बाद से छठ व्रतियों द्वारा 36 घंटों का निर्जला उपवास भी शुरू हो जायेगा़ मंगलवार 17 नवंबर को छठ व्रती नदी व तालाब में खड़ी होकर अराधना करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी़ बुधवार 18 नवंबर की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती अपने संकल्प व अनुष्ठान का पारण करेंगी़ इधर, छठ पूजा को लेकर शनिवार को कटोरिया सहित आसपास बाजार गुलजार रहा़ छठ व्रतियों व परिजनों ने पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की खरीदारी की़ —50 रुपये पीस बिका कद्दूछठ पूजा के पहले दिन होने वाले कद्दू-भात (नहाय-खाय) को लेकर कद्दू का भाव भी आसमान पर रहा़ कटोरिया में कद्दू 50 रुपये प्रति पीस की दर से बिका़, जबकि आम दिनों में इसी कद्दू का दाम 10 से 15 रुपये तक रहता है़ कद्दू के बढ़े भाव को लेकर ग्राहक मोलभाव करते भी दिखे़ इसके अलावा बाजार में डलिया-सूप, नारियल, टाभा नींबू, फल, पूजन-सामग्री, गुड आदि की कई अस्थायी दुकानें सजी हुई है़ शनिवार को कटोरिया में लगे हटिया में भी ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोगों ने मिट्टी के बर्तन, सूप-डलिया सहित अन्य जरूरी सामान खरीदे़ पूजा को लेकर कटोरिया के अलावा सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा आदि बाजार की रौनक बढ़ गयी है़ —-दूध की हो रही एडवांस बुकिंगछठ पूजा के दूसरे दिन होने वाले खरना को लेकर क्षेत्र में दूध की किल्लत शुरू हो चुकी है़ लोग दूध के खुदरा व थोक विक्रेताओं के पास एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार पहुंचने वाले दूध की आमदनी भी कम होनी शुरू हो चुकी है़ आम दिनों में 36 से 40 रुपये बिकने वाले दूध की कीमत में पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है़ खरना के अलावा पकवान तैयार करने व अर्घ्य देने में भी दूध की जरूरत पड़ती है़ —-वाहनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़छठ पूजा में शामिल होने के लिए महानगरों में नौकरी व मजदूरी करने वाले लोगों का आना शुरू हो चुका है़ इस वजह से लाइन की बसों के साथ-साथ सभी छोटी सवारी गाड़ियों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है़ इस स्थिति में रिजर्व के लिए बोलेरो, स्कॉर्पिओ व कार की डिमांड भी बढ़ी है़ ज्ञात हो कि कटोरिया व चांदन क्षेत्र के भारी संख्या में लोग दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, पटना, पंजाब, हरियाणा आदि महानगरों व शहरों में रहते हैं़ जो छुट्टी लेकर पर्व मनाने घर पहुंच रहे हैं.
BREAKING NEWS
छठ व्रतियों का नहाय-खाय आज, खरना कल
छठ व्रतियों का नहाय-खाय आज, खरना कल छठ पूजा की खरीदारी को लेकर बाजार रहा गुलजारफोटो है : फोटो संख्या 14 बीएएन 61 कटोरिया में कद्दू खरीदते लोग 62 बाजार में बिक रहा नारियल 63 हटिया में डलिया खरीदती महिलाप्रतिनिधि, कटोरिया लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार 15 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement