कटोरिया : कटोरिया प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों व पूजा-पंडालों में प्रतिष्ठापित मां काली की प्रतिमा का जल विसर्जन के साथ ही काली पूजा समारोह का समापन श्रद्धापूर्वक हो गया़
प्रखंड के राधानगर में काली पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम का समापन शुक्रवार की देर शाम सोना साह बांध में प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ़ पूजन स्थल से भव्य विसर्जन जुलूस के साथ प्रतिमा निकाली गयी़ बाजार में भ्रमण के बाद बांध तक मूर्ति ले जायी गयी़
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश साह श्री, मेढपति अशोक मंडल, टुनटुन साह, हेमंत कुमार, सुभाष कुमार साह, मुन्ना गुप्ता, ललन गुप्ता, संतोष गुप्ता, नीरज कुमार, अनीष कुमार, विनोद तांती, हेमंत तांती, रंजीत कुमार, जनवीर कुमार, राजा कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी़ इधर कटोरिया हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिष्ठापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन बडका बांध में हुआ़ इस दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गयी़
आयोजन को सफल बनाने में अभिमन्यु सिंह, कुंदन सिंह, सौरभ सिंह, नित्यानंद सिंह, प्रवीण सिंह, ऋषिराज सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी़ इसके अलावा इनारवरण, बहदिया, मालबथान, भोरसार, जमदाहा, बेलचुर, लक्ष्मीपुर आदि जगहों में भी काली पूजा समारोह का समापन शांतिपूर्वक हो गया़ वहीं सूइया बाजार में भी शुक्रवार की शाम मां काली की प्रतिमा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया़ पूजन स्थल से लेकर शिवलोक रेहा बांध तक डीजे साउंड, घोडा, एवं बैंड बाजा के साथ श्रद्घालु प्रतिमा के साथ पहुंचे़
सूइया बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर विसर्जन जुलूस में हिस्सा लिया़ इस क्रम में जम कर गुलाल उड़ाते हुए आतिशबाजी भी की गयी़ मां के जयकारे भी भक्तों ने लगाये़ आयोजन को सफल बनाने में जिला पार्षद मीठन यादव, मुखिया ब्रह्मानंद दास, गणेश चंद्र पांडेय, बबलू गुप्ता, मुकेश भारती, सुभाष भगत, आनंदी वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, दिवाकर गुप्ता, रवींद्र वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, रामनिरंजन कुमार, सोनू पांडेय, पवन कुमार, सुमित कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी़