22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन में काली पूजा समारोहपूर्वक संपन्न

चांदन में काली पूजा समारोहपूर्वक संपन्न फोटो13 बीएएन 66 : चांदन में पूजा-अर्चना करते श्रद्घालुचांदन. प्रखंड क्षेत्र में दो दिवसीय काली पूजा के अंतिम दिन शुक्र वार को काली मंदिर पांडेयडीह, भैरोगंज, सूइया दुर्गा मंदिर आदि जगहों में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही़ पांडेयडीह काली मंदिर में पूजा कार्यक्रो सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद […]

चांदन में काली पूजा समारोहपूर्वक संपन्न फोटो13 बीएएन 66 : चांदन में पूजा-अर्चना करते श्रद्घालुचांदन. प्रखंड क्षेत्र में दो दिवसीय काली पूजा के अंतिम दिन शुक्र वार को काली मंदिर पांडेयडीह, भैरोगंज, सूइया दुर्गा मंदिर आदि जगहों में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही़ पांडेयडीह काली मंदिर में पूजा कार्यक्रो सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, सचिव प्रदीप पांडेय, अरविंद पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभायी़ गुरूवार की रात्रि स्वतंत्र सांस्कृतिक पुस्तकालय काली पूजा समिति की ओर से एक बीघा जमीन नाटक का मंचन हुआ़ नाटक का मंचन निर्देशक नरेंद्र पांडेय व जितेंद्र पांडेय की देख रेख में हुआ़ नाटक का विधिवत उद्घाटन बीडीओ श्याम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यक्र म में स्थानीय बच्चियों द्वारा गीत व नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी़ जिसका निर्देशन लवली, बबली एवं सारिका कुमारी ने किया. इस दौरान बीडीओ ने इंटर की परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बबली कुमारी को सम्मानित भी किया़ पूजा समारोह के दौरान चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मेला क्षेत्र में गश्ती करते रहे़ गौरा गांव स्थित काली पूजा मेला भी शुक्र वार को श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना हेतु उमड़ती रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें