मनोकामनाएं पूरी करती हैं बारकोप डेरू की काली मांं -हर्षोल्लास के साथ हो रही पूजा-अर्चना135 वषार्ें से हो रही है पूजाफोटो नंबर : 12 बांका 5: पूजा करते लोग प्रतिनिधि, धोरैयाबारकोप डेरू धोरैया स्थित मां काली का मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है़ यह मंदिर करीब 135 वर्ष पुराना है़ बारकोप डेरू, मंदार डेरू व घसिया गांव के संयुक्त प्रयास से हरेक वर्ष यहां मां की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है़ दीपावली के अवसर पर मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है़ इस अवसर पर यहां करीब तीन चार दिनों तक मेला भी लगता है़ पूजा समिति के सभी सदस्य षांति व सौहार्द वातावरण में पूजा को सफल बनाने में लगे रहते हैं. इस बार मंदिर के जीणार्ेद्घार के लिये ग्रामीणों के अथक प्रयास से मंदिर का भी निर्माण कार्य प्र्रारंभ हो गया है़ ग्रामीणों के सहयोग से समिति सदस्य मंदिर को भव्य बनाने की योजना में लगे हैं. बताया जाता है कि जो भी श्रद्घालु सच्चे मन से इस दरबार में माथा टेकने आते हैं मैया उनकी मनोकामना अवष्य की पूरी करती है़ पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य अषोक सिंह, शंभु यादव, सुदर्षन भगत, ब्रहमदेव भारती, सुमन पोददार, विभाष पोददार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
मनोकामनाएं पूरी करती हैं बारकोप डेरू की काली मांं
मनोकामनाएं पूरी करती हैं बारकोप डेरू की काली मांं -हर्षोल्लास के साथ हो रही पूजा-अर्चना135 वषार्ें से हो रही है पूजाफोटो नंबर : 12 बांका 5: पूजा करते लोग प्रतिनिधि, धोरैयाबारकोप डेरू धोरैया स्थित मां काली का मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है़ यह मंदिर करीब 135 वर्ष पुराना है़ बारकोप डेरू, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement