18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी में भी रहा लोगों में उत्साह

बौंसी में भी रहा लोगों में उत्साहफोटो : 12 बांका 3 और 4 : दीपावली मनाते बच्चे व पटाखा छोड़ते लोग प्रतिनिधि, बौंसीदिवाली को लेकर भगवान मधुसूदन मंदिर में उत्सवी माहौल रहा. दो दिनों तक बौंसी नगरी में दिपावली उल्लास पूर्वक मनायी गयी. इस आयोजन में भाग लेने काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. शाम में […]

बौंसी में भी रहा लोगों में उत्साहफोटो : 12 बांका 3 और 4 : दीपावली मनाते बच्चे व पटाखा छोड़ते लोग प्रतिनिधि, बौंसीदिवाली को लेकर भगवान मधुसूदन मंदिर में उत्सवी माहौल रहा. दो दिनों तक बौंसी नगरी में दिपावली उल्लास पूर्वक मनायी गयी. इस आयोजन में भाग लेने काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. शाम में भगवान को पारंपरिक परिधान पहनाकर उनकी आरती उतारी गयी. इसके बाद तो श्रद्धलुओं का तांता लग गया. लोग सपरिवार आकर भगवान के समक्ष दिये जलाने लगे और उसके बाद अपने घरों को गये. यह सिलसिला देर शाम तक चला. पूरे मंदिर में मंदिर जगमग लग रहा था. वेदज्ञ पंडित अवधेष ठाकुर ने बताया कि मधुसूदन नगरी में यह परंपरा सालों पुरानी है. आस पास के क्षेत्र से महिला व पुरुष श्रद्धालु मंदिर आकर दीप जलाकर भगवान से आषीर्वाद ग्रहण करते हैं ताकि उनके जीवन में प्रकाष फैला रहे. मंदार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी दिपावली को लेकर उत्सवी माहौल था. प्रात: से ही आस्थावान श्रद्घालु वहां आते गये और पूजा अर्चणा की. इस मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, सहित काफी संख्या में पंडा समाज के लोग मौजूद थे. बौंसी में भी मां काली की पूजा की धूमबौंसी. काली पूजा पूरे बौंसी में धूमधाम से मनायी गयी. बौंसी के पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर, दलिया काली मंदिर, थानामोड़ काली मंडप, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर, धरमपुर मंदिर सहित अन्य जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चणा की गयी. गुरुवार को रेलवे काली मंदिर की प्रतिमा को विषर्जित कर दिया गया. वहीं दिवाली को लेकर बौंसी में कई जगहों पर रंगीन बल्बों से सजाया गया था. माड़वारी गली में तो पूरी सड़क में कृत्रिम रंगीन बल्बों से ऐसा सजाया गया. बिजली के गेट व चाइनीज लाइट से पूरी सड़क जगमग हो गयी थी. सीओ ने लिया घाटों का निरीक्षण बौंसी. मंदार पापहरणी सरोवर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडलाधिकारी अविनाष कुमार गुरुवार को पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पूरे मंदिर परिसर व छठ घाट का जायजा लिया.एसडीओ ने पापहरणी की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देष सीओ को दिया एवं कहा कि पूरे परिसर में लाइटिंग की जाए, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेषानी ना हो सुरक्षा के लिए घाटों की बेरिकेटिंग की जाए. एसडीओ ने मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक बुलाने की बात कही और कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति का नये सिरे से गठन किया जाएगा कुछ नए लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि यह समिति प्रभावी तरीके से काम कर सके. इस अवसर पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, सहित काफी लोग मौजुद थे. इंटक की बैठक बौंसी. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक गुरुवार को दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. जिला अध्यक्ष विनय कापरी की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि इंटक के 22 नबंवर को होने वाले राज्य स्तरीय अधिवेशन की तैयारी व उसके प्रतिनिधि चयन करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए सदस्य बनाने पर जोर दिया. काफी संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गयी. वहीं मजूदरों के निबंधन पर भी चर्चा की गयी. जिसमेें हरिमोहन मंडल को प्रखंड युवा कमेटी का संयोजक चुना गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड इंटक अध्यक्ष दीवाकर झा ने की. इस मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी, महामंत्री त्रिभुवन पंडित, महिला अध्यक्ष रेखा सोरेन सहित सत्यनारायण राय, सीता देवी मंटु राय, प्रेम राय, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें