28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यापन में अधिकांश डीजल कूपन निकला फर्जी

सत्यापन में अधिकांश डीजल कूपन निकला फर्जी फर्जी कूपन वाले डीजल अनुदान के आवेदन होंगे रिजेक्टफोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 64 डीजल अनुदान के आवेदनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया में पेट्रोल पंपों का फर्जी डीजल खरीद का रसीद बेचे जाने के मामले से धीरे-धीरे पर्दा उठते जा रहा है़ प्रखंड कार्यालय द्वारा विभिन्न पंप मालिकों […]

सत्यापन में अधिकांश डीजल कूपन निकला फर्जी फर्जी कूपन वाले डीजल अनुदान के आवेदन होंगे रिजेक्टफोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 64 डीजल अनुदान के आवेदनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया में पेट्रोल पंपों का फर्जी डीजल खरीद का रसीद बेचे जाने के मामले से धीरे-धीरे पर्दा उठते जा रहा है़ प्रखंड कार्यालय द्वारा विभिन्न पंप मालिकों के पास भेजे गये डीजल कूपन सत्यापन में फर्जी निकल रहे हैं. इस स्थिति में बिचौलियों से जाली डीजल कूपन रसीद खरीद कर डीजल आवेदन में संलग्न करने वाले किसानों का आवेदन भी अस्वीकृत हो जायेंगे़ जानकारी के अनुसार बांका व अमरपुर के छह पेट्रोल पंपों के लगभग ढाई सौ डीजल कूपनों को सत्यापन हेतु पंप मालिकों के पास भेजा गया था़ जिसमें सिर्फ सात कूपन सही पाये गये हैं. बांका के शिवशंकर फ्यूल के पास 172 डीजल कूपन जांच हेतु भेजे गये थे, जिसमें सिर्फ एक कूपन उस टंकी द्वारा जारी किये गये थे़ शेष कूपन फर्जी निकले़ बांका के एक पेट्रोल पंप मां दुर्गा पेट्रोलियम सर्विस के भी चार कूपन जांच हेतु भेजे गये थे़ जांच में पता चला कि उक्त पंप पिछले दो वषार्ें से बंद है़ बांका के कालीराम फ्यूल से भी मात्र छह कूपन सही निकला है़ प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रहलाद मिश्र ने बताया कि कटोरिया के राजबाडा स्थित मेसर्स प्रिया रंजन पथ प्रदर्शक के पास भी करीब एक हजार डीजल कूपन सत्यापन के लिए भेजे गये हैं. इसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है़ इधर पंप मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें कटोरिया प्रखंड मुख्यालय से सत्यापन के लिए कूपन मिला ही नहीं है़ उन्होंने बताया कि चांदन प्रखंड कार्यालय से उनके पास करीब चौदह सौ कूपन सत्यापन हेतु आये थे, जिसमें मात्र 90 कूपन उनके पेट्रोल पंप से निर्गत किये गये थे़ शेष कूपन जाली थे़ इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि जांच के बाद फर्जी कूपन वाले डीजल अनुदान योजना के आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें