सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस – टाउन थाने को मिली आठ न्यू मोटरसाइकिल – इस वाहन पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान रहेंगे सवार – सूचना मिलते ही तुरंत लोगों को निजात दिलाने का करेंगे कार्य प्रतिनिधि, बांकाशहर में लगातार लग रहे जाम व उचक्के से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक विभाग द्वारा टाउन थाने में 8 मोटरसाइकिल सेवा उपलब्ध करायी है. विभाग द्वारा सभी मोटरसाइकिल मंगलवार को टाउन थाना प्रभारी को सौंप दी गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल हथियार से लेंस होकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के चिह्नित स्थानों पर गश्ती करेंगे. किसी तरह की सूचना मिलते ही गश्ती टीम इस वाहन से उक्त स्थानों पर पहुंच कर परेशान हुए लोगों को इससे निजात दिलाने का कार्य करेंगे. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि दीपावली व छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिससे शांति पूर्ण माहौल में क्षेत्र के लोग दीपावली व छठ व्रत को संपन्न कर सके. इसे लेकर काफी संख्या में बाहर से भी पुलिस बल को मंगायी गयी है, जो छठ व्रत तक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से 8 मोटरसाइकिल गश्ती सेवा के लिए भेजी गयी है.
BREAKING NEWS
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस – टाउन थाने को मिली आठ न्यू मोटरसाइकिल – इस वाहन पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान रहेंगे सवार – सूचना मिलते ही तुरंत लोगों को निजात दिलाने का करेंगे कार्य प्रतिनिधि, बांकाशहर में लगातार लग रहे जाम व उचक्के से परेशान लोगों को निजात दिलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement