17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर मंदिर से शालीग्राम की मूर्तियां, कलश व त्रिशूल चोरी

लक्ष्मीपुर मंदिर से शालीग्राम की मूर्तियां, कलश व त्रिशूल चोरी पुजारी के विक्षिप्त पुत्र के घर से ग्रामीणों ने बरामद किया सामानफोटो है : फोटो संख्या 9 बीएएन 62 पुलिस को घटना की जानकारी देते ग्रामीण और 63 बरामद सामानप्रतिनिधिकटोरिया/जयपुर : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत राज लक्ष्मीपुर स्टेट स्थित प्रसिद्घ मंदिर परिसर […]

लक्ष्मीपुर मंदिर से शालीग्राम की मूर्तियां, कलश व त्रिशूल चोरी पुजारी के विक्षिप्त पुत्र के घर से ग्रामीणों ने बरामद किया सामानफोटो है : फोटो संख्या 9 बीएएन 62 पुलिस को घटना की जानकारी देते ग्रामीण और 63 बरामद सामानप्रतिनिधिकटोरिया/जयपुर : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत राज लक्ष्मीपुर स्टेट स्थित प्रसिद्घ मंदिर परिसर से रविवार को सिंहासन समेत शालीग्राम की मूर्तियां, कलश, त्रिशूल आदि की चोरी हो गयी़ हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ मंदिर के पुजारी जगदेव मिश्रा के विक्षिप्त पुत्र प्रदीप मिश्रा के घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया़ इसके बाद ग्रामीणों ने कटोरिया पुलिस को घटना की सूचना दी़ इसके बाद थाना के सअनि लालकांत मिश्र सैप जवानों के साथ लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे और पुजारी के पुत्र को हिरासत में लेकर बरामद सामान सहित थाना लाया़ इसके बाद लक्ष्मीपुर गांव से पहुंचे लोगों ने थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती को बताया कि घटना को अंजाम देने वाला पुजारी पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है़ ग्रामीणों ने इस मामले को गांव में ही निबटाने का निर्णय लिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुजारी के पुत्र प्रदीप मिश्रा ने रविवार की रात्रि गांव के ही माला साह को मंदिर से चुरायी त्रिशूल लेकर डराया था़ सोमवार की सुबह मंदिर परिसर से चार त्रिशूल, दो कलश, एक ढक्कन, एक पुराना गुंबद, पीतल निर्मित सिंहासन समेत काला पत्थर से निर्मित तेरह पीस शालीग्राम की मूर्तियां आदि चोरी होने की घटना की जानकारी पुजारी एवं ग्रामीणों को हुई़ इसके बाद पुजारी जगदेव मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदीप मिश्रा के घर की तलाशी ली, तो सारा सामान अंदर से बरामद हो गया़ पूर्व मुखिया नारायण भगत, ग्रामीण माला साह, गौरीशंकर राम, अशोक साह, भानू राम, भीम सिंह, बासुदेव साह, राजकुमार साह, फोकल राउत, दिनेश राउत, चंदन भगत आदि ने प्रसिद्घ लक्ष्मीपुर मंदिर से चोरी गयी सामग्रियों की बरामद्गी में अहम भूमिका निभायी़ ज्ञात हो कि वर्ष 2001 ई एवं वर्ष 2004 ई में लक्ष्मीपुर मंदिर परिसर से मां काली, भुवनेश्वरी एवं अन्नूपूर्णा की कीमती मूर्तियों की चोरी हो चुकी है़ जिसकी बरामदगी आज तक नहीं हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें