21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रस्तिरीय सुरक्षा घेरा से पहुंचेंगे सभी कर्मी व अभिकर्ता

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा से पहुंचेंगे सभी कर्मी व अभिकर्ताफोटो : 7 बांका 16 और 13: केंद्र के अंदर मौजूद कर्मी, व सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि, बांकाजिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिले के 7,55,950 मतदाताओं ने पिछले 12 अक्तूबर को इवीएम में क्या फैसला बंद किया है […]

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा से पहुंचेंगे सभी कर्मी व अभिकर्ताफोटो : 7 बांका 16 और 13: केंद्र के अंदर मौजूद कर्मी, व सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि, बांकाजिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिले के 7,55,950 मतदाताओं ने पिछले 12 अक्तूबर को इवीएम में क्या फैसला बंद किया है आज उससे धुंध हट जायेगी. पूरे दो महीने से चल रहा बिहार विधानसभा चुनाव की पूरी तस्वीर आज साफ हो जायेगी. मतगणना को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये है. शहर में धारा 144 भी लागू है. किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि नियम के विरुद्ध कार्य करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. –सुरक्षा के पुख्ता इंतजाममतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए सभी मतदान अभिकर्ता, मतदान कर्मी, गणना पदाधिकारी सहित अन्य को त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के दौर से गुजरना होगा. डीएम व एसपी के (पत्रांक 1051 दिनांक 4 नवंबर 15 ) के अनुसार सबसे पहला सुरक्षा जांच कृषि विज्ञान केंद्र के समीप होगा, जहां पर सभी लोगों का व्यापक जांच किया जायेगा. मेटल डिटेक्टर से जांच किया जायेगा. पहले श्रेणी के जांच के दौरान ही सभी का पास की जांच की जायेगी. वहीं कटोरिया रोड पर पीवीएस कॉलेज मोड़ पर दूसरे श्रेणी की सुरक्षा जांच की जायेगी. इस दौरान यह जांच किया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति माचिस या हथियार तो लेकर अंदर नहीं जा रहा है. इस दौरान मोबाइल, आइपैड, लैपटॉप अथवा किसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर ले जाने पर मनायी रहेगी. तृतीय श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मतगणना भवन में प्रवेश द्वार के साथ साथ मतगणना हॉल में प्रवेश द्वार पर रहेगी, जहां डीएमएफडी के तहत कर्मियों को गुजरना होगा. –पार्किंग की व्यवस्था स्टेशन के समीप बने पार्किंग में ही वाहनों को रोक दिया जायेगा. साथ ही देवघर की ओर से आने वाले वाहन को झिरवा के समीप बने पार्किंग के पास ही रोक दिया जायेगा. मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार के वाहनों को नहीं चलने दिया जायेगा. -गश्ती व्यवस्था: मतगणना अवधि में दो प्रकार की गश्ती की व्यवस्था की गयी है. पैदल गश्ती के साथ साथ जीप गश्ती के तहत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा. शहरी गश्ती के तहत बांका चौक से ककवारा तक, बांका गांधी चौक से ढ़ाकामोड़ तक, गांधी चौक से समुखिया मोड़ तक तथा गांधी चौक से पोखरिया मोड़ तक गश्ती की व्यवस्था की गयी है.-अग्निशामक की व्यवस्थामतगणना केंद्र पीबीएस कॉलेज के बाहर तथा मतगणना परिसर के अंदर एक एक अग्निशामक दस्ता की यूनिट प्रतिनियुक्त रहेगी ताकि किसी भी आकस्मिकता से तत्क्षण निपटा सकें. -चिकित्सा व्यवस्था: निर्धारित मतगणना परिसर के अंदर जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एक चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्त किया गया है. कॉलेज परिसर में ही इसकी व्यवस्था की गयी है. –अश्रु गैस दस्ता: मतगणना केंद्र परिसर में एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता तथा बाहरी परिसर में अश्रु गैस दस्ता लगाया गया है. –नहीं निकलेगा जुलूस : जीत के बाद किसी भी प्रत्याशी के द्वारा जुलूस नहीं निकाला जायेगा. डीएम ने पूरे जिले में 12 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू है. इस कारण किसी भी विजयी प्रत्याशी के द्वारा विजयी जुलूस निकलने पर मनाही है. अगर कोई प्रत्याशी विजयी जुलूस निकालता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. –मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जायेगा उक्त समानकेंद्र के अंदर जांच के दौरान यह तय किया जा सके कि कोई व्यक्ति मोबाइल फोन, थैला, बीड़ी, सिगरेट, मिट्टी तेल आदि नहीं जा सकें. साथ ही इस क्षेत्र को पूरी तरह से ध्रुमपान निषेध क्षेत्र बनाया गया है. साथ ही कोई भी प्रत्याशी अपने सुरक्षा गार्ड को लेकर केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. –बंद रहेगी शराब दुकानमतगणना को लेकर रविवार के सुबह से ही सभी शराब दुकान बंद रहेगी. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए रविवार को ड्राय डे घोषित किया है. किसी स्थान पर अगर शराब दुकान खुली रहती है तो थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिया है. कहते हैं एसपी: फोटो : 7 बांका 17 : एसपी का फाइल फोटोमतगणना स्थल सहित कक्ष में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है. त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के तहत सभी को गुजरना होगा. पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डाॅ सत्य प्रकाश, एसपी, बांकाकहते हैं जिलाधिकारी: फोटो : 7 बांका 18 : जिलाधिकारी की तस्वीर मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 300 कर्मी को चुनाव कार्य में लगाया गया है. सभी स्थानों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. धारा 144 लागू कर दिया गया है. डाॅ निलेश देवरे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, बांका किया गया ब्रीफिंग फोटो: 7 बांका 14 और 15: बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी व कर्मीबांका. मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग शनिवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित सभा भवन में की गयी. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डाॅ निलेश देवरे व एसपी डाॅ सत्य प्रकाश उपस्थित थे. इस दौरान कहा गया कि सभी कर्मी रविवार को सुबह पांच बजे तक अपने-अपने नियम स्थान पर पहुंच जायेंगे. किसी प्रकार की कोई घटना न हो उसका ध्यान रखेंगे. बैठक में यह भी आदेश दिया गया कि जांच स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मित्रता पूर्वक बात करेंगे. मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, ओएसडी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे. — पार्टी कार्यालय पर रहा सन्नाटाफोटो : 7 बांका 12: भाजपा कार्यालय की तस्वीर7 बांका 11 : राजद प्रत्याशी के कार्यालय की तस्वीर बांका. मतगणना के एक दिन पूर्व शनिवार को बांका मुख्यालय के भाजपा कार्यालय व महागंठबंधन के प्रत्याशी के कार्यालय में सन्नाटा ही पसरा था. एक दो पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक को छोड़ कोई भी नहीं था. किसी प्रकार की चहल -पहल नहीं थी. प्रत्याशी अपने आवास से ही मतगणना अभिकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें