(बांका) : कटोरिया-बांका मार्ग पर बहदिया-कैथाकुरा मोड पर मंगलवार को हुए भीषण सडक हादसे ने कई परिवारों के सपनों व अरमानों को आंसूओं संग बहा दिया़ जिन घरों से बेटी की डोली उठने वाली थी, वहां से पिता की अरथी उठने से पूरे गांव में मातम का माहौल है़ जिस आंगन से शादी के गीत गाये जाते, वहां सिर्फ क्रंदन व चीत्कार गूंज रही है.
मनिया पंचायत के जमखूंट-बाराटांड गांव के ठाकुर यादव भी सडक हादसे में मारे गये़ ठाकुर ने अपनी दो पुत्रियों नीरो देवी व वीणा देवी के हाथ तो पीले कर दिये थे़ लेकिन अब छोटी व दुलारी पुत्री सरस्वती की भी डोली उठने के वे सपने देख रहे थे़ पर सुल्तनागंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा में हुए हादसे से बेटी की डोली से पहले पिता की अरथी ही उठ गयी़ मृतक ठाकुर की पत्नी कालेश्वरी देवी सहित अन्य परिजनों की आंखें रोते-रोते सूज चुकी है़
इधर घटना में फूलवरिया कला गांव के मारे गये ऑटो मालिक चोवा यादव के छोटी पुत्री उषा कुमारी की डोली उठने से पहले पिता की अरथीउठ गयी़ स्व चोवा यादव की पत्नी लुखा देवी, पुत्र योगेंद्र यादव, परशुराम यादव व सुशील यादव एवं शादी शुदा पुत्री नुनसरिया देवी व कविता देवी भी काफी गहरे सदमे में हैं. वहीं फूलवरिया खुर्द गांव की मेरवा देवी भी सड़क हादसे का शिकार हुई़ उ सके भी अपने दो बेटों रंजीत कुमार व धमधम कुमार की शादी के अरमान अधूरे ही रह गये़