एक ही मंदिर में होती है दो देवी की पूजा फोटो 13 बांका 6 : कधार दुर्गा मंदिर की तसवीरप्रतिनिधि, जयपुरओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कधार गांव के एक ही मंदिर में दो देवी की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही क्षेत्र में चार जगहों जयपुर, उपरचकमढ़िया, बुटूडीह एवं कधार में प्रति वर्ष प्रतिमा स्थापित कर धूम- धाम से पूजा होती है. सभी जगह मंदिर का निर्माण किया गया है. कधार मंदिर में एक बगल मां दुर्गे व एक बगल बम काली स्थापित की गयी है. सुदूर वर्ती क्षेत्र में स्थित कधार दुर्गा मंदिर में भव्य मेला लगता है. ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं की भीड़ यहां एक पूजा से ही पूजा अर्चना के लिए आते है. क्षेत्र में सभी जगह से सुंदर मंदिर निर्माण किया गया है. यहां पर सावित्री विधि विधान से पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर बलि प्रथा भी है. श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने पर यहां पर बलि दी जाती है. श्रद्धालुओं ने बताया कि कधार मां दुर्गे मंदिर में माथा टेकने से अवश्य ही मनोकामना पूर्ण होती है. बलि देने के लिए दोनों मंदिरों का अलग – अलग चार स्थल बनाया गया है. पंडित शिव पूजन पंडित, अध्यक्ष ईश्वर यादव, सचिव विनोदानंद यादव, उपाध्यक्ष आशिष चौधरी, आचार्य योगेंद्र यादव सहित अन्य सहयोगी लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
एक ही मंदिर में होती है दो देवी की पूजा
एक ही मंदिर में होती है दो देवी की पूजा फोटो 13 बांका 6 : कधार दुर्गा मंदिर की तसवीरप्रतिनिधि, जयपुरओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कधार गांव के एक ही मंदिर में दो देवी की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही क्षेत्र में चार जगहों जयपुर, उपरचकमढ़िया, बुटूडीह एवं कधार में प्रति वर्ष प्रतिमा स्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement