बांका : जिले में धान की रोपनी इस बार लगभग सभी जगहों पर हुई थी. किसान 90 प्रतिशत धान की रोपनी कर पाये थे. जबकि कई इलाके में इस वक्त धान सिंचाई के अभाव में मर रहे हैं.
चुनाव हो चुका, हर घर बिजली, सड़क, सिंचाई, शिक्षा की बात हर पार्टी के एजेंडों में है. लेकिन किसानों का अभाव खत्म नहीं हुआ. धान को बचाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौसम भी क्षेत्र के किसानों को लगातार दगा देता रहा है. यहां आधे से अधिक खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
ये सभी किसान वर्षा पर निर्भर करते हैं. सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए कई योजना चला रखी है. डीजल अनुदान योजना चलायी है. लेकिन योजना का लाभ भी वाजिब हकदारों को नहीं मिल पा रहा है.
फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के कुछ किसानों ने कहा कि डीजल अनुदान का लाभ हमलोगों को नहीं मिला है. वही इस संबंध में कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि चुनाव के कारण डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल पर रही है. चुनाव खत्म होते ही अनुदान की राशि मिल जायेयी.