समुखिया के जंगलों से पेड़ों की हो रही कटाई
बांका : समुखिया के जंगलों से पेड़ों की कटाई हो रही है. इस आशय की जानकारी जानकारी लीला गोड़ा वन समिति के अध्यक्ष गणेश यादव ने देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में महिला गस्ती दलों ने चार अक्तूबर को लकड़ी काटते हुए करीब 20 लोगों को पकड़ा है.
इसकी जानकारी वन पदाधिकारी को दे दी गयी है. लकड़ी काटने वाले सभी हिरणखोरी, समुखिया के रहने वाले हैं. इन्होंने बताया कि सरकार जहां पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए वन लगा रही है वही आम लोग इसको उजाड़ने में लगे हैं. पेड़ों की कटाई न हो इसके लिए वन समिति अध्यक्ष ने वन पदाधिकारी को सूचना देकर उचित कार्रवाही की मांग की है.