21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली की सुरक्षा में लगे थे 13 हजार जवान

बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 16 भागों में विभक्त किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए 13 हजार सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे. कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड की सुरक्षा के लिए चार पुलिस पदाधिकारी एवं 60 […]

बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 16 भागों में विभक्त किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए 13 हजार सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे.

कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड की सुरक्षा के लिए चार पुलिस पदाधिकारी एवं 60 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा व तलाशी के लिए पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा एवं थानाध्यक्ष बांका को लगाया गया था. हेलीपैड से मंच की दूरी लगभग दो सौ मीटर थी.

इसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक, चार पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस अवर निरीक्षण व 240 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इनके जिम्मे ही उक्त स्थल की सुरक्षा की जिम्मेवारी थी.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से फूल-माला की भी सघन जांच हुई, जिसका दायित्व पुलिस उपाध्यक्ष विशेष शाखा पर थी.सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, जीतन राम मांझी, नंदकिशोर यादव, रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा का हेलीकॉप्टर पहले सुपहा गांव में उतारा. उसके बाद वे वाहन से सभा स्थल पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें