बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 16 भागों में विभक्त किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए 13 हजार सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे.
कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड की सुरक्षा के लिए चार पुलिस पदाधिकारी एवं 60 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा व तलाशी के लिए पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा एवं थानाध्यक्ष बांका को लगाया गया था. हेलीपैड से मंच की दूरी लगभग दो सौ मीटर थी.