बौंसी : बभनगांवा पंचायत के रानी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीण अनुपलाल यादव, महेष सिंह, चंदर सिंह, सुनील यादव, बबलु यादव, मसोमात विनीता देवी, आशा देवी, सुधा देवी, शांति देवी, राजेश चंद्रवंशी, किशोर यादव सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि आज तक सरकार द्वारा गांव में किसी भी तरह की कोई सरकारी सुविधा नहीं दी गयी है.
Advertisement
रानी के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार
बौंसी : बभनगांवा पंचायत के रानी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीण अनुपलाल यादव, महेष सिंह, चंदर सिंह, सुनील यादव, बबलु यादव, मसोमात विनीता देवी, आशा देवी, सुधा देवी, शांति देवी, राजेश चंद्रवंशी, किशोर यादव सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि आज तक सरकार द्वारा गांव में किसी […]
पंचायत द्वारा एक मात्र नाले के अलावे आज तक कुछ नहीं मिला. बौंसी चांदन डैम मुख्य मार्ग से 3 किमी तक गांव जाने का रास्ता है, जो आज तक कच्ची है. इनमें हल्की बरिश के बाद पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़क को मुद्दा बनाते हुए ग्रामीणों ने इस बार किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का फैसला किया है.
ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाये. मालूम हो कि गांव में करीब साढ़े चार सौ वोटर हैं. वहीं ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार की जानकारी मिलते ही बीडीओ अमर कुमार मिश्रा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की बातों को सुना और पता करने के बाद कहा कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित है. पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार पांडेय को बुलाकर मनरेगा योजना से तत्काल मोरंग डलवाकर मोटरेवुल करने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि अब वो मतदान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement