डीएम ने बताया कि यातायात को लेकर रूट परिवर्तित किया गया है. इंग्लिसमोड़ से ही रमसरैया होकर भाया पोखरिया होते हुए
मार्ग को खुला रखा जायेगा
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने लिया अपने हवाले
मंच पर गंठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रदेश स्तर के नेता रहेंगे शामिल
बांका : पीएम के आगमन के पूर्व सुरक्षा को लेकर बुधवार को दो-दो बार ट्रायल लिया गया. सुबह करीब दस बजे और 12 बजे वायुसेना के दो-दो हेलीकॉप्टर ने सुरक्षा का जायजा लिया.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डाॅ निलेश देवरे ने बताया कि बुधवार की सुबह ही वायुसेना के दो-दो हेलीकॉप्टर ने सुरक्षा का जायजा लिया तथा प्रधानमंत्री के उतरने के पूर्व उन्होंने ट्रायल लिया. ब्लू बुक के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जायेगी.
इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि ब्लू बुक के तहत जो सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है उसके तहत प्रधानमंत्री को पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उनके सुरक्षा में पांच हजार से अधिक जवान तैनात किये जायेंगे.
तीन बजे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे बांका पहुंचेंगे और यहां पर बिहार विधानसभा के पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
इस दौरान गंठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान, उनके पुत्र व जमुई के सांसद चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, अरुण सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, नरेंद्र सिंह, राधा मोहन सिंह, सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूड़ी, भूपेंद्र यादव, अनंत कुमार, बांका व भागलपुर के सभी एनडीए प्रत्याशी सहित गंठबंधन में शामिल सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री करीब एक घंटे बांका की धरती पर रहेंगे.
जिसके बाद वह यहां से झारखंड चले जायेंगे.
60 फीट का होगा डी एरिया
जिलाधिकारी डाॅ देवरे ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा स्पेशल ब्लू बुक के जरिये की जाती है. जिसमें कई प्रकार के मानक हैं. इसके तहत कार्यक्रम स्थल पर करीब साढ़े तीन सौ सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. सभी सीसीटीवी की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन के साथ साथ एसपीजी के लोग भी करेंगे. उन्होंने बताया कि चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. करीब 3400 जवान पारा मिलिट्री के तथा करीब 1600 जवान अन्य पुलिस बल के लगाये जायेंगे. साथ ही 110 व 150 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.
रूट में हुआ परिवर्तन
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर यातायात भी प्रभावित रह सकता है. जिलाधिकारी डाॅ देवरे ने बताया कि यातायात को लेकर रूट परिवर्तित किया गया है.
इंग्लिसमोड़ से ही रमसरैया होकर भाया पोखरिया होते हुए मार्ग को खुला रखा जायेगा. साथ ही बेरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गयी है. इंग्लिशमोड़ में ही बेरिकेटिंग लगाया जायेगा और वहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे वह वाहन को रोकेंगे.
मोबाइल रहेगा बंद
कार्यक्रम स्थल के समीप मोबाइल काम नहीं करेगा. उनके सभा स्थल के समीप बैरिकेटिंग लगाया जायेगा. जिसके तहत किसी प्रकार का नेटवर्क काम नहीं करेगा. जब तक प्रधानमंत्री रहेंगे तब तक कोई भी नेटवर्क काम नहीं करेगा. कार्यक्रम स्थल के पास से ना ही किसी का फोन आ सकता है और ना ही किसी का फोन जा सकता है.
एसपी ने दी जानकारी
बांका के एसपी डाॅ सत्य प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री माेदी की सभा दो अक्तूबर को मुख्यालय से पांच किमी पश्चिम समुखिया मोड़ के राजपुर मैदान पर होने जा रही है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी आरंभ कर दी गयी है. सभा स्थल के आस पास सुरक्षा को लेकर लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भी अधिकारियों के द्वारा कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है. मंगलवार को जिले के आलाधिकारियों के साथ एसपीजी के आईजी रैंक के अधिकारियों ने आवश्यक बैठक की. कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए एसपीजी ने जिलाधिकारी व एसपी को कई आवश्यक निर्देश दिये.
जानकारी के अनुसार उक्त सभा स्थल पर एसपीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच को बदलने को बदलने के आदेश भी सुरक्षा के मद्देनजर दी है. जानकारी देते हुए एसपी डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. जिसके बाद उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये. जिसमें मंच को मजबूत बनाने, पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने, मेटल डोर के तहत सभी को गुजरना होगा. डी एरिया में एसपीजी के जवान मौजूद रहेंगे.