बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम निवेदन करने आये हैं कि महागंठबंधन के सभी प्रत्याशी को एक बार अपना मत देकर विजय बनायें.
वहीं विरोधी गंठबंधन भाजपा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा एवं उसके सहयोगी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर जो काफी हंगामा हुआ है इससे भाजपा की छवि साफ हो गयी है.
उनके आरा के सांसद ने ही खुद कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के जगह आपराधिक छवि के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. यह वही आरा है जहां पार्टी के सबसे बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के रूप में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये बोली लगा कर दिया था.
जिसको हमने खुलाशा कर दिया. इसमें 1 लाख आठ हजार करोड़ पहले का है. केवल झांसे में रखा जा रहा है. उन्होंने डीएनए वाले मुद्दे को लेकर पटना में स्वाभिमान रैली पर हम बिहारी अपने सच और देश भक्त अपने स्वाभिमान का परिचय दे चुके हैं. हम महागंठबंधन के सभी पार्टी एक ही विचारधारा के लोग हैं जो मिल कर बिहार को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे हैं. भाजपा द्वारा लोक सभा चुनाव में जनता को झांसे में लेकर कि काला धन लायेंगे.
सभी के खाते में 15-15 लाख दे देंगे, लेकिन उनके द्वारा बोला वाक्य कितना सच यह आप जानते हैं. 16 माह बीत गया किसी को कुछ मिला अब वे लोग बोलते हैं कि यह चुनावी जुमला था. पीएम लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. हमारा काम है सभी का विकास करना न कि चंद घरानों, व पुंजीपतियों का. इंसान की तरक्की से ही समाज एवं सूबे की तरक्की संभव है. सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.