बांका : पीएम के दो अक्तूबर को बांका के समुखिया मोड़ मैदान में आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को जन संपर्क अभियान व प्रचार अभियान चलाया गया.
जिसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की . प्रांत के सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी, प्रदेश प्रवक्ता अफजर शमशी एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह रैली को सफल बनाने के लिए कैंप कर रहे हैं.
धोरैया व रजौन प्रखंड क्षेत्र में राजीव सिंह एवं श्याम ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांव पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंच कर उनके भाषण को सुनने साथ ही एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बांका प्रखंड क्षेत्र में अजय कुमार दास एवं महेश गुप्ता एवं निवर्तमान विधायक सह प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने क्षेत्र का दौरा कर अधिक से अधिक की संख्या में सभा में उपस्थित होने को कहे. बेलहर में प्रत्याशी भाजपा मनोज यादव ने जन संपर्क किया. साथ में तीनों मंडल अध्यक्ष भी थे जनता ने उन्हें भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया.
अमरपुर विधान सभा के प्रत्याशी मृणाल शेखर ने लोगों से कहा सभा स्थल बांका एवं अमरपुर की सीमा पर है जो सौभाग्य की बात है.
वहीं कटोरिया के निवर्तमान विधायक सोनेलाल हेंब्रम, उम्मीदवार निक्की हेंब्रम एवं एडवर्ड सोरेन ने क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही मोदी जी की सभा में भारी संख्या में पहुंचने कहे. जिला महामंत्री एवं जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सभा स्थल ऐसी जगह है जहां पूर्व में सेरामिक फैक्ट्री का निर्माण किया जाना था. विडंबना यह है कि यह आजतक पूरा नहीं हो सका. पीएम के इस जगह पर आने से इसका उद्धार अहिल्या की तरह होगा क्षेत्र की जनता इसकी उम्मीद लगाएं बैठी है.