प्रतिनिधि : चांदन चुनाव को लेकर एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार,
एसएसबी इंस्पेक्टर एस राय ने पुलिस जवानों के सहयोग से बघवा जंगल, गौरीपुर, गोविंदपुर, जनकपुर, तुर्की, सुग्गासार आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया.
साथ ही साथ जनकपुर बघवा जंगल के तलहट्टी में सटे आदिवासी टोला के ग्रामीणों से मिल कर चुनाव में निर्भिक होकर मतदान ककरने की अपील की.
मतदान के दौरान किसी भी पार्टी प्रत्याशी के प्रलोभन में नहीं पड़ने की भी बात कही. किसी भी दल के लोगों के द्वारा भय या पैसे की लालच देने पर थानाध्यक्ष के टेलिफोन नंबर पर सूचित करने को कहा गया है ताकि मतदाता अपने-अपने मतदान का सही तरीके से सदुपयोग कर सकें.