बांका:सूबे के मुखिया जनता को धोखा दे रही हैं. इनकी घोषणाएं रोज होती हैं. जमीन पर कोई कार्य नहीं की जा रहा है. कानून व्यवस्था चरमरा गयी है.
अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है. उक्त बातें बांका विधायक रामनारायण मंडल ने मंगलवार को बांका, बाराहाट प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क, पुल, उर्जा, सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी गयी है.
इन पैसों का खर्च राज्य सरकार नहीं कर पा रही हैं. वर्तमान सरकार कभी कांग्रेस तो कभी जंगलराज कह कर जिसका विरोध करती थी, आज उसी के गोद में बैठ कर गुणगान करने में लगे हैं. वहीं उन्होंने एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी गठित करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिये.
प्रत्येक बूथ पर वोट कैसे बढ़े इस पर ध्यान देने को कहा गया. साथ ही 1 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन पर प्रत्येक पंचायत से 200 से 500 लोगों को इसमें शिरकत करने की बात कही गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री जयशंकर चौधरी, दिगम्बर यादव, अजय दास, केदार सिंह, उगेद्र मंडल, हीरालाल मंडल, विश्वनाथ सिंह, सत्यनारायण पंजियारा, रंजन चौधरी, गौतम प्रजापति, विजय कुमार, रघुनंदन चौधरी, राजेश सिंह, प्रमोद मंडल, पूरण, बम शंकर शामिल थे.