बांका : आज से आरंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेला में प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेले में कांवरियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिले इसके लिए जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने पिछले कई माह से तैयारी कर रहे थे. इसको लेकर वह करीब दो दर्जन से ज्यादा वार अधिकारियों के साथ दोनों अधिकारियों ने बैठक की. पिछले पंद्रह दिनों से जिलाधिकारी से लेकर एसपी, एसडीओ, डीडीसी, भूमि उपसमाहर्ता, डीएसपी, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी लगातार कांवरिया पथ का दिन रात दौरा कर रहे है.
Advertisement
बोल बम के जयकारे से गूंजेगा क्षेत्र
बांका : आज से आरंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेला में प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेले में कांवरियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिले इसके लिए जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने पिछले कई माह से तैयारी कर रहे थे. इसको लेकर वह करीब दो दर्जन […]
मेले की तैयारी को अंतिम रुप देने के लिए आयुक्त आरएल चोंग्थू ने भी डीएम व एसपी के साथ कांवरिया पथ का दौरा किया था. अधिकारियों के अलावे बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव भी अधिकारियों के साथ पथ से गुजरने वाले कांवरियों की सुविधा का जायजा ले चुके हैं. पिछले पंद्रह दिनों से युद्ध स्तरीय तैयारी के बाद शुक्रवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
नहीं हो होगा मेले का उद्घाटन
राष्ट्रीय शोक की वजह से विश्व प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन नहीं हो पायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने बताया कि इस वक्त पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन को लेकर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है. इस दौरान किसी प्रकार का सरकारी समारोह, उद्घाटन जैसे कार्य नहीं होंगे.
सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए बांका जिला क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण कांवरिया मार्ग पर पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रमुख रुप से धौरी धर्मशाला, सुईया घुटिया, जिलेविया धर्मशाला, कटोरिया नियंत्रण कक्ष व दुम्मा बॉर्डर पर लगाये जायेंगे. इसके अलावे पुलिस सहायता केंद्र भी बनाये जायेंगे. सभी नियंत्रण कक्ष के एक हिस्से में पुलिस सहायता केंद्र भी बनाये जायेंगे. जिस पर एक पदाधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें दस नौजवान सिपाही, दो हवलदार, 2 पुअनि होंगे. जिनका काम होगा कि वह हर वक्त तैयार रहेंगे. जिनके पास बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, आशुगैस, अस्त्र मौजूद रहेंगे. किसी प्रकार की सूचना पर वह तत्काल उस ओर कूच करेंगे. इसके अलावे डीएफएमडी भी लगायी जायेगी. धौरी धर्मशाला के प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम डिडेक्टर एक साथ लगाया जायेगा. थानाध्यक्ष बेलहर इसे लगाना सुनिश्चित करेंगे. एचएचएमडी भी किया गया है तैयार, कांवरिया पथ पर किसी विस्फोटक पदार्थ या घातक बस्तु की जांच के लिए गश्ती पार्टियों को एचएचएमडी सेट उपलब्ध कराया जायेगा. अस्थायी थानाध्यक्ष पथ में छिपाये गये विस्फोटक की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement