10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में छात्र गंभीर

बांका : बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर पीबीएस कॉलेज के समीप शनिवार की सुबह एक स्कूली छात्र को ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. इस […]

बांका : बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर पीबीएस कॉलेज के समीप शनिवार की सुबह एक स्कूली छात्र को ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी कर दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. प्रखंड क्षेत्र के मेहरपुर गांव निवासी पवन कुमार मंडल की पुत्री गूंजा कुमारी एसएस बालिका उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्र है. टय़ूशन पढ़ने साइकिल से जगतपुर जा रही थी. इसी दौरान बांका की ओर से तेज गति से जा रही ट्रक (बीआर 53 ए 7749) ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे छात्र सड़क पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गयी.
ट्रक इतनी तेज गति में था कि छात्र की साइकिल ट्रक में फंस कर घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर चला गया. घटना के समय कटोरिया मुक्ति निकेतन से आ रहे केंदुआर निवासी विक्रम विराट सिंह ने ट्रक का पीछा कर बसंतपुर के समीप लाइन होटल के पास पकड़ा, लेकिन चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. वहीं बांका पुलिस ने खलासी को पकड़ लिया.
दो घंटे बाद हटा जाम
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आगजनी की. जाम की सूचना पर एसआइ गणोश झा, रामप्रीत कुमार, अंचलाधिकारी केएम पाठक सहित सैफ जवान घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. लोगों का कहना है कि ट्रक का परिचालन इस मार्ग से ज्यादा हो गया है. साथ ही गति सीमा पर नियंत्रण नहीं रहता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होते रही है. इसी घटना स्थल के समीप शुक्रवार को भी घटना घटी थी, जिसमें घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि इसके लिये प्रशासन की ओर से ऐसी व्यवस्था की जाये, जिससे सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सके.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क जाम करने के मामले में अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें