धोरैया. थाना क्षेत्र के नाननपैर ग्राम निवासी बीबी फातिमा पति मो फारुक ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही कृष्णा पासवान पिता अर्जुन पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि 20 जूलाई की दोपहर नदी के पार में कसाल काट रही थी़ थोड़ी दूरी पर कृष्णा पासवान भैंस चरा रहा था़ तभी आरोपी पीछे से आया तथा मुझे पकड़ लिया और साथ छेड़खानी करने लगा. हो हल्ला करने पर गांव के दो लोगों ने आकर बचाया़ सूचक ने कहा है कि इस बाबत गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन आरोपी नहीं माना़ थानाध्यक्ष आरके मंडल ने बताया कि छानबीन जारी है़ दोषी के विरुद्ध जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जदयू कार्यकर्ता के निधन पर पूर्व सांसद ने जताया शोकधोरैया. प्रखंड के बबुरा ग्राम निवासी जदयू के समर्पित कार्यकर्ता 55 वर्षीय श्रीकांत चौधरी का निधन मंगलवार की देर रात उनके आवास पर हो गया़ वे वर्ष 1994 से ही समता पार्टी के वक्त से ही पार्टी के साथ अब तक बने हुए थे़ उनके निधन पर बुधवार को जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भूदेव चौधरी ने उनके बबुरा स्थित आवास पर पहुंच उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया़ पूर्व सांसद ने उनके शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए दु:ख की इस घड़ी में हिम्मत से काम लेने की अपील की़ पूर्व एमपी ने कहा कि इनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति के साथ-साथ उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है़ कार्यकर्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक मनीष कुमार, जदयू जिला महासचिव जैनेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पंसस उमाशंकर ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं़
छेड़खानी के आरोप में महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी
धोरैया. थाना क्षेत्र के नाननपैर ग्राम निवासी बीबी फातिमा पति मो फारुक ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही कृष्णा पासवान पिता अर्जुन पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि 20 जूलाई की दोपहर नदी के पार में कसाल काट रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement