Advertisement
चौकीदार की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज
धोरैया: अवैध संबंध के कारण धोरैया थाना क्षेत्र के तेवाचक के महाल चौकीदार सिकंदर पासवान की संथाली टोला बिरनियां के ग्रामीण आदिवासियों द्वारा बेरहमी से पीट – पीट कर हत्या किये जाने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कर ली गयी है़ सोमवार को मृतक चौकीदार के पुत्र धीरज कुमार पासवान के बयान पर थाना में […]
धोरैया: अवैध संबंध के कारण धोरैया थाना क्षेत्र के तेवाचक के महाल चौकीदार सिकंदर पासवान की संथाली टोला बिरनियां के ग्रामीण आदिवासियों द्वारा बेरहमी से पीट – पीट कर हत्या किये जाने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कर ली गयी है़ सोमवार को मृतक चौकीदार के पुत्र धीरज कुमार पासवान के बयान पर थाना में छह नामजद समेत चालीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मेरे मृतक पिता गत रविवार की शाम अपने महाल गांव बिरनियां में डयूटी के दौरान भ्रमण करते हुये घर आ रहे थ़े.
बिरनियां गांव के ही एक व्यक्ति से पिताजी की दोस्ती थी जहां वे बराबर साइकिल रखकर क्षेत्र में घूमा करते थे या घर आते थ़े मृतक के पुत्र ने कहा है कि पिछले रविवार को ही उसके पिता साप्ताहिक परेड हेतु थाना गये थ़े बीते रविवार की शाम सूचना मिली की संथाली टोला बिरनियां के आदिवासी उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं़ सूचना मिलने पर जब अपने चचेरा भाई अमीष पासवान व छोटे भाई के साथ बिरनियां पहुंचा तो देखा कि पिताजी जख्मी हालत में रोड पर पडे थ़े करीब तीस चालीस की संख्या में ग्रामीणों के हाथ में लाठी, डंडा, दबिया व खंती था़ जब पिताजी को उठाकर ले जाना चाहा तो ग्रामीण खदेड़ने लगे जिससे वह भाग गया़.
इधर, मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजा गया़ बताते चलें कि गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध को लेकर ग्रामीण चौकीदार से काफी नाराज थ़े पत्नी की मृत्यु के बाद चौकीदार का बिरनियां आना जाना लगा हुआ था़ जिसके आक्रोश में ग्रामीणों ने बड़ी बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी़ आक्रोश का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि चौकीदार का शव पहचानने लायक भी नहीं था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement