10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानापूर्ति बन कर रह गयी महापरीक्षा

नवसाक्षरों की जगह स्कूल के छात्र दे रहे थे परीक्षाप्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई महापरीक्षा एक मजाक बन कर रह गयी. काफी प्रयास के बाद भी परीक्षा के लिए नवसाक्षरों को केंद्र पर लाना संबंधित कर्मियों के लिए सिर दर्द बना रहा. जबकि कई केंद्रों पर वहां के प्रेरक इसका सरल उपाय निकालते […]

नवसाक्षरों की जगह स्कूल के छात्र दे रहे थे परीक्षाप्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई महापरीक्षा एक मजाक बन कर रह गयी. काफी प्रयास के बाद भी परीक्षा के लिए नवसाक्षरों को केंद्र पर लाना संबंधित कर्मियों के लिए सिर दर्द बना रहा. जबकि कई केंद्रों पर वहां के प्रेरक इसका सरल उपाय निकालते हुए परीक्षा में छात्रों द्वारा कॉलम पूरा करते दिखायी दिये. प्रखंड के चिह्नित केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा के दौरान प्राय: सभी केंद्रों पर परीक्षा में छात्र परीक्षा देते दिखायी दिये. क्षेत्र के औरिया मध्य विद्यालय में परीक्षा के दौरान फोटो लेने का प्रयास करने पर छात्र परीक्षा हॉल से भागते नजर आये. इस दौरान केंद्र पर तैनात प्रेरक तरह-तरह के बहाने बनाते रहे. कैथपुरा मध्य विद्यालय में परीक्षा के क्रम में एक भी नव साक्षर महिला उपस्थित नहीं थी. केंद्र पर मौजूद प्रेरक उषा देवी ने बताया की अभी-अभी कुछ महिला परीक्षा देकर गयी हैं. केंद्राधीक्षक सीताराम रविदास के बारे में उनका कहना था कि वह भोजन करने होटल गये हैं. कमोबेश यही हाल पथरा और आदर्श मध्य विद्यालय भेड़ा मोड़ का रहा, लेकिन आंकड़ों के खेल में संबंधित कर्मियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा के लिए 2100 नवसाक्षर महिलाओं का निबंधन किया गया था, लेकिन परीक्षा में कुल 1845 लोगों ने हिस्सा लिया. इस संबंध में बीइओ संजीव कुमार राय ने छात्रों द्वारा प्रश्नपत्र हल करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. कैथपुरा के विद्यालय प्रधान की बाबत उनका जवाब था की जांच कर शिक्षक के खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें