फोटो: 19 बांका- 15: डीएम से फरियाद करते पीडि़त,16- एसपी जनता दरबार में जन शिकायत सुनते एसडीपीओ प्रतिनिधि, बांकाडीएम व एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को करीब 150 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. डीएम साकेत कुमार के दरबार में 99 पुरुष व 10 महिलाओं ने अपनी समस्या बयां की. इसमें मुख्य रूप से दाखिल खारिज, राशन-केरोसिन, आंगनबाड़ी, पारिवारिक हिंंसा सहित अन्य मामले शामिल थे. एसपी के जनता दरबार के मामले को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर ने सुना. बौंसी प्रखंड के विशनपुर गांव की विधवा सुदामा देवी ने अपने जेठ पर पति की मौत के बाद भूमि हड़पते हुए उनके हिस्से की जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करा कर रसीद कटवाने का आरोप लगवाया है. दबंग जेठ से आजिज होकर विधवा को अपने पिता के घर दिन काटना पड़ रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक के दरबार में आरटीआइ जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा ने आवेदन देकर भैरोगंज ओपीध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि एक महिला के आवेदन के आधार पर सूचना के तहत ओपी से जानकारी की मांग की गयी थी. इसके जवाब में जानकारी तो नहीं मिली लेकिन झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. इसके अलावे विभिन्न थाना क्षेत्र से मारपीट, घरेलू हिंसा, भूमि विवाद व अन्य मामलों से संबंधित मामले सुने गये. तत्काल ही ऑन स्पॉट कुछ मामलों का निबटारा किया गया.
BREAKING NEWS
भूमि हड़पने से बेघर हुई विधवा, लगायी डीएम से गुहार
फोटो: 19 बांका- 15: डीएम से फरियाद करते पीडि़त,16- एसपी जनता दरबार में जन शिकायत सुनते एसडीपीओ प्रतिनिधि, बांकाडीएम व एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को करीब 150 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. डीएम साकेत कुमार के दरबार में 99 पुरुष व 10 महिलाओं ने अपनी समस्या बयां की. इसमें मुख्य रूप से दाखिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement