फोटो 17 बीएएन 60 : पूजा अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया आसपास के शिवालयों में मंगलवार को महाशिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्घालुओं की लंबी कतार लग गयी. सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चे, महिला व पुरुष नये परिधानों में शिवालयों में पहुंचने शुरू हो गये थे. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में मेला जैसा नजारा रहा0. इस मौके पर खास कर के कांवरिया धर्मशाला स्थित शिव मंदिर, पहाडि़या शिव मंदिर, सतलेटवा शिवमंदिर, कठौन शिव मंदिर आदि में दूर दराज से श्रद्घालु पूजा करने के लिये दिन भर पहुंचते रहे. धर्मशाला में स्थित आकर्षक मूर्तियों को देखने की लालसा भी शिवभक्तों को यहां पहुंचने पर मजबूर कर देते हैं. धर्मशाला के अगल-बगल स्थानीय छोटे-छोटे व्यवसायियों द्वारा फल, मिठाई, पूजा सामग्री, मनिहारी, फलहारी, आलू जलेबी, नास्ता आदि की दुकान खोला गया है. खासकर फलहारी आलू जलेबी की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ मारा मारी रही. कटोरिया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में दिनभर पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा. जमुआ धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही. वही दूसरी ओर रात्रि में होनेवाली शिव विवाह को लेकर आयोजक द्वारा तरह-तरह की आकर्षक झाकियां निकाली गयी. शिव के बरात में तरह-तरह के भूत बैताल आदि से सजी झांकी को देखने के लिये सड़कों पर भीड़ लगी रही. शिव बरात कटोरिया थाना परिसर, सुईया ओपी परिसर, जमुआ धर्मशाला आदि शिव मंदिरों से निकाली गयी. शिव विवाह के उपरांत इन जगहांे पर भोज भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्घालुओं ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
फोटो 17 बीएएन 60 : पूजा अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया आसपास के शिवालयों में मंगलवार को महाशिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्घालुओं की लंबी कतार लग गयी. सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चे, महिला व पुरुष नये परिधानों में शिवालयों में पहुंचने शुरू हो गये थे. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement