फोटो 14 बांका : 19 गेहूं फसल नही निकला बाली, 20 सूखा पड़ा नहर. प्रतिनिधि, बांका सिंचाई के अभाव में रबी फसल सूख रहे हैं. खेतों में नमी की कमी को देख कर किसान की चिंता बढ़ रही है. गेहूं की फसल खेतों में झूम रही है पर नमी की कमी से उसमें बाली नहीं निकल पा रही है. विशनपुर, गोलाहू, बिंडी, शंकरपुर, सुराकोल, वशीपुर, जाला,जोगडीहा,भदरार,भतकुंडी, बैसा,मंझियारा सहित अन्य गांव के किसान पंकज कुमार मिश्रा, सुरेश सिंह, पंकज शर्मा, रामदेव मंडल,हरि मांझी, बालदेव यादव, मोहन मंडल, भैरो तांती,सीता देवी, सुनीता देवी, गंगिया देवी,पिंकू वर्मा, राकेश पंजियारा, भूटो यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि सिंचाई के अभाव में गंेहू की फसल बरबाद हो रही है. नहर किनारे होते हुए भी पानी का अभाव है. लक्ष्मीपुर डैम से नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. डैम बस कहने भर की बात रह गयी है. इसका फायदा हमारे खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. पटवन के लिए बोरिंग की समुचित व्यवस्था नहीं है. दूर दराज में बोरिंग रहने से डीजल पंप द्वारा सिंचाई करने से किसानों का खर्च बढ़ रहा है.आधे से अधिक खेतों में बोरिंग का पानी नहीं पहुंच पा रहा है.इस कारण फसल पीले हो रहे हैं. सरकार द्वारा धान की फसल के लिए डीजल अनुदान की राशि दी गयी थी लेकिन गेंहू की फसल के लिए अनुदान की राशि पर कोई चर्चा तक नहीं हो रही है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल नेटवर्क से बहार बताया जा रहा था.
BREAKING NEWS
नहर में पानी नहीं छोड़ने से सूख रहे हैं गेहूं के खेत
फोटो 14 बांका : 19 गेहूं फसल नही निकला बाली, 20 सूखा पड़ा नहर. प्रतिनिधि, बांका सिंचाई के अभाव में रबी फसल सूख रहे हैं. खेतों में नमी की कमी को देख कर किसान की चिंता बढ़ रही है. गेहूं की फसल खेतों में झूम रही है पर नमी की कमी से उसमें बाली नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement