फोटो 8 बांका : 5- नये लुक शर्ट को पसंद करते युवा ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों की बिक्री में आयी तेजी प्रतिनिधि, बांका लगन शुरू होते ही इन दिनों कपड़े के बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है. रेडीमेड दुकानों व कपड़े की दुकानों पर लोग देर रात तक खरीदारी करते दिखते हैं. रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार सम्राट ट्रेडर्स के अनिल चौधरी ने बताया कि रेडीमेड कपड़े की खरीदारी में शर्ट के लिए मार्क्स, एलेन सोली, पीटर इंगलैंड ब्रांड, महिलाओं के लिए अनार कली, किनेन सुर एवं रितु कुमार का लहंगा, समर ब्लेजर, प्रिंस ब्लेजर, स्मार्ट फिट जिंस, झिलमिल सितारा, किड्स ब्रांड बच्चों के कपड़े की बिक्री में इजाफा हुआ है. समर ब्लेजर 2000 रुपये से शुरू है, जबकि प्रिंस ब्लेजर की शुरुआती कीमत 3000 से है. स्मार्ट फिट जिंस लिवाइस एवं मुक्ति ब्रांडेड कंपनी पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है. बच्चों के लिए किड्स ब्रांड के कपड़े, मार्क्स, एलेन सोली, पीटर इंगलैंड आदि ब्रांड के शर्ट 1000 से 2500 रुपये तक में ग्राहकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वहीं महिलाओं के लिए 2000 से 10000 हजार तक के कपड़े बिक रहे हैं. ग्राहकों की मांग के अनुसार कपड़े उपलब्ध हैं.
BREAKING NEWS
विज्ञापन दाता की खबर व तसवीर है : लगन शुरू होते ही नये डिजाइन व ब्रांडेड कपड़े की मांग बढ़ी
फोटो 8 बांका : 5- नये लुक शर्ट को पसंद करते युवा ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों की बिक्री में आयी तेजी प्रतिनिधि, बांका लगन शुरू होते ही इन दिनों कपड़े के बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है. रेडीमेड दुकानों व कपड़े की दुकानों पर लोग देर रात तक खरीदारी करते दिखते हैं. रेडीमेड कपड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement