36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलहर ने बस्ती को हरायो

फोटो 8 बांका 1 : फीता काट कर खेल का शुभारंभ करते अतिथि. बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मसजिद मैदान में रविवार को फाइव स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मां काली स्पोर्टिंग क्लब बस्ती एवं फाइव स्टार क्रिकेट क्लब बेलहर के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन दीना शंकर पंडित, पंचायत सचिव बासुकी यादव, वार्ड […]

फोटो 8 बांका 1 : फीता काट कर खेल का शुभारंभ करते अतिथि. बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मसजिद मैदान में रविवार को फाइव स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मां काली स्पोर्टिंग क्लब बस्ती एवं फाइव स्टार क्रिकेट क्लब बेलहर के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन दीना शंकर पंडित, पंचायत सचिव बासुकी यादव, वार्ड सदस्य शहजादा सलीम ने किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्ती की टीम ने 20 ओवरों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में उतरी बेलहर की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट पर ही लक्ष्य पूरा कर जीत अपने नाम कर लिया. मौके पर प्रीतिश तिवारी, पंकज कुमार, राज कुमार, हरिबोल यादव, मुकेश यादव उपस्थित थे. कमेंटेटर राम चंद्र भगत उर्फ कल्लू थे. नव निर्माण आदिवासी एकता संघ का गठन फोटो 8 बांका 2 : बैठक करते संघ के लोग बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित देवधाम परिसर में नव निर्माण आदिवासी एकता संघ की प्रखंड स्तरीय समिति का गठन सुगदेव बासुकी की अध्यक्षता में किया गया. उपाध्यक्ष पद पर कुमार टुडू, जयपाल किस्कू, रमेश मरांडी, पूरन हांसदा, महासचिव पद पर सूरज हांसदा, सुनील मुर्मू, सचिव अनिल हेम्ब्रम, चुनचुन हांसदा, गिरजा मरांडी, रामजी मरांडी, झगड़ू मुर्मू, प्रवक्ता विजय हांसदा, भीम मुर्मू, कोषाध्यक्ष विनोद हांसदा, कार्यकारिणी सदस्य राजेश टुडू, रमेश मरांडी, मोतीलाल टुडू, साधु वेसरा, डेविड मरांडी, विरेंद्र मरांडी, लाल बाबू मुर्मू, गणेश मुर्मू, लालू हांसदा, वीर सिंह बास्की को सर्वसम्मति से चुना गया. बैठक में 11 फरवरी को तिलका मांझी का जयंती समारोह शहीद मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें