बांका: अगर छह दिनों के अंदर केस में प्रगति नहीं हुई, तो करीब आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी निलंबित हो सकते हैं. उक्त बातें शनिवार को टाउन थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बतायी. अपने रूटीन चेकअप के दौरान एसपी ने बारी-बारी से थाने के सभी पंजी की जांच की, जिसके बाद एक-एक पदाधिकारी से उनके कांडों के प्रगति की जानकारी ली. करीब एक दर्जन पदाधिकारी कई मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं कर सकें.
एसपी ने बताया कि पुअनि पुरन पन्ना, मनी कुमारी, राम प्रीत कुमार, गणेश चंद्र झा, नरेंद्र कुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, मनलाल सिंह, उपेंद्र कुशवाहा को छह दिनों का वक्त दिया गया है. अगर इस दौरान वह कांडों का निष्पादन नहीं करते है तो वह स्वत: ही निलंबित हो जायेंगे.
उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य के लिए पदाधिकारियों सहित पुलिसकर्मी को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें सलामी हवलदार के अलावे सिपाही संतोष यादव, कृष्ण कुमार, बबीता कुमारी, सुशीला कुमारी, अलका कुमारी, मुकेश पासवान, संतोष कुमार, अनुज कुमार को दो दो सौ रुपया दिया गया. साथ ही पदाधिकारियों में वसंत कुमार सिंह, मनी कुमारी, विजेंद्र राय, अरुण कुमार सिंह, जैनुल खा शामिल हैं, जिनको पांच-पांच सौ रुपये दिया गया. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन सिंह के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे.