21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बीइओ कार्यालय का किया घेराव

प्राचार्य पर लगाया छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने का आरोप फोटो 6 बांका 11 : हंगामा करते स्कूली छात्र. प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का सड़क पर आंदोलन के लिये उतरना और सरकारी कार्यालय का घेराव करना आम बात हो गयी है, लेकिन इन सबक के बावजूद ना तो […]

प्राचार्य पर लगाया छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने का आरोप फोटो 6 बांका 11 : हंगामा करते स्कूली छात्र. प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का सड़क पर आंदोलन के लिये उतरना और सरकारी कार्यालय का घेराव करना आम बात हो गयी है, लेकिन इन सबक के बावजूद ना तो अधिकारियों द्वारा कोई सार्थक पहल किया जा रहा है और ना ही संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने व्यवहार में बदलाव ला पाये हैं. ताजा मामला क्षेत्र के एनपीएस चिलमिल का है. शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों ने बइओ कार्यालय पहुंच कर जम कर हंगामा खड़ा किया. आक्रोशित बच्चे बीइओ से मिलने की मांग कर रहे थे. बच्चों का आरोप था कि विद्यालय प्रभारी प्रभा कुमारी द्वारा बीते साल छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं किया गया था, जबकि इस साल भी बच्चों को छात्रवृत्ति राशि के लिये रोजाना बहाना बना कर राशि नहीं बांटी जा रही है. बच्चों के साथ पहुंची विद्यालय की सचिव गूंजा देवी की माने तो प्रभारी ने छात्रवृत्ति के मद में राशि की निकासी कर ली है, लेकिन बच्चों के बीच वितरण नहीं किया गया है. दूसरी तरफ विद्यालय प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान कर दिया है, लेकिन विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक राजनीति से प्रेरित होकर बच्चों को उनके खिलाफ भड़काते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें